आगरा।(www.arya-tv.com) उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण प्रक्रिया जारी है। जिला स्तर पर विद्यालयों की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट कर दी गई है, जिसके आधार पर बोर्ड आनलाइन केंद्र आवंटन करेगा।
लेकिन वेबसाइट पर दर्ज विद्यालयों की सूचना से कहीं बोर्ड भ्रमित होकर गलत केंद्र आवंटन न कर दें, क्योंकि नगर ब्लाक के तमाम सहायता प्राप्त विद्यालय दूसरे ब्लाक में दिखाई दे रहे हैं। स्थिति यह है कि बालूगंज स्थित एंग्लो बंगाली कन्या इंटर कालेज, प्रतापपुरा स्थित डीबी संतोख सिंह खालसा इंटर कालेज, साईं का तकिया स्थित बैप्टिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल और मोती कटरा स्थित डीएवी इंटर कालेज नगर क्षेत्र नहीं, अछनेरा ब्लाक में दिखाई पड़ रहे हैं।
वहीं बालूंगज स्थित बैनी सिंह वैदिक इंटर कालेज, बरौली अहीर ब्लाक में दिखाई दे रहा है। दरअसल उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वेबसाइट यूपीएमएसपी तमाम सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों को मूल जगह से दूसरे ब्लाक में दिखा रही है, जिससे बोर्ड परीक्षा केंद्र आवंटन और विद्यार्थी आवंटन में भ्रमित हो सकता है।
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण नीति में इस बार केंद्र आवंटन में राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालय को प्राथमिकता के आधार पर केंद्र बनाने के निर्देश शासन ने दिए हैं। हालांकि वित्तविहीन विद्यालयों के लिए विकल्प है कि सहायता प्राप्त विद्यालय का विकल्प न होने पर वित्तविहीन विद्यालय को मौका दिया जाएगा।
ऐसे में जब सहायता प्राप्त विद्यालय मूल जगह पर दिखेगा नहीं और फीडिंग वाली जगह पर होगा नहीं, तो ऐसे में लाजमी है कि बोर्ड विकल्प का प्रयोग करते हुए वित्तविहीन विद्यालयों को केंद्र बनने का मौका दे सकता है।