कानपुर(www.arya.-tv.com) यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट बारहवीं के 12 छात्रों ने कॉपियों की स्क्रूटनी कराई। बोर्ड ने मूल्यांकन में की गई गलती सुधारी तो छात्रों के नंबर बढ़ गए। पिछले दिनों बोर्ड की ओर से जारी संशोधित परिणाम देखने के बाद छात्रों के चेहरे खिल गए।
यूपी बोर्ड ने पिछले सत्र का परीक्षा परिणाम 27 अप्रैल को जारी किया था। रिजल्ट देखने के बाद बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के 12 छात्रों को लगा था कि उन्हें कम नंबर दिए गए हैं।
छात्रों ने तय समय पर स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर दिया था। स्कूल के निदेशक डॉ.अंगद सिंह ने बताया कि आवेदन करने वाले छात्रों को भरोसा था कि उनके अंक बढ़ेंगे, उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी है।
पिछले सत्र में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन से 10 वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बोर्ड में आरटीआइ दाखिल कर कॉपियां दिखाने की मांग की थी।
हालांकि बोर्ड ने अभी तक किसी भी छात्र को उत्तर नहीं दिया है। छात्रों का दावा है कि वह उत्तर पुस्तिका देखेंगे तो निश्चित तौर पर अंक बढ़ जाएंगे।
