(www.arya-tv.com) बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी ने यूपी बीएड संयुक्त परीक्षा 2024 की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करने के साथ रजिस्ट्रेशन विंडो भी ओपन कर दी है. बीएड प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर करना है.
यूपी बीएड जेईई की च्वाइस फिलिंग कल 14 अगस्त से शुरू होगी. यह प्रक्रिया 20 अगस्त तक चलेगी. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 19 अगस्त निर्धारित की गई है.
यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए आवेदन शुल्क
यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. सीट कन्फर्म करने के लिए अभ्यर्थियों को 5000 रुपये शुल्क देना होगा. काउंसलिंग फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकेगा.
यूपी बीएड काउंसलिंग शेड्यूल
यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
1-सबसे पहले बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाना है.
2-अब यूपी बीएड जेईई 2024 काउंसलिंग के लिंक पर क्लिक करें.
3-यूपी बीएड जेईई का क्रेडेंशियल और पासवर्ड डालकर लॉगिन करके रजिस्ट्रेशन करें.
4-स्कैन की गई पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
5-सभी जरूरी डिटेल पढ़ने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस पेमेंट करें.