UP BEd Entrance Exam 2020: दो लाख सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन शरू

Business

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (UP B.Ed JEE 2020 – Joint Entrance Exam) के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार, 12 फरवरी 2020 से शुरू हो रही है। इस प्रवेश परीक्षा के संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University – LU) ने पूरी जानकारी जारी कर दी है। ये जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

 हम आपको यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के संबंध में आवेदन के शेड्यूल से लेकर आवेदन करने की प्रक्रिया तक, पूरी जानकारी दे रहे हैं। साथ ही लखनऊ विवि द्वारा जारी इनफॉर्मेशन ब्रोशर का लिंक भी दे रहे हैं।
दो लाख सीटें
लखनऊ विवि की बीएड प्रदेश समन्वयक प्रो. अमिता कनौजिया के अनुसार, ‘लखनऊ विवि को छठी बार बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस परीक्षा के जरिए प्रदेश के सैकड़ों कॉलेजों में करीब दो लाख बीएड की सीटों पर दाखिला लिया जाएगा।’
उन्होंने बताया कि पिछले साल इस परीक्षा के लिए करीब 6 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

EWS के लिए भी आरक्षण
विवि द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS catagory) के छात्रों के लिए दस फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी। सरकार के नियमों के अनुसार इन सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। कहा गया है कि जरूरत के अनुसार, सरकार द्वारा बीएड की सीटें बढ़ाई भी जा सकती हैं।
B.Ed Admission 2020 का शेड्यूल
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 12 फरवरी 2020 शाम 4 बजे से
ऑनलाइन आवेदन खत्म होने की तारीख – 6 मार्च 2020
विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तारीख – 11 मार्च 2020
प्रवेश परीक्षा की संभावित तारीख – 8 अप्रैल 2020
प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा की संभावित तारीख – 11 मई 2020
ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होने की संभावित तारीख – 1 जून 2020
शैक्षणिक सत्र शुरू होने की तारीख – 1 जुलाई 2020
सीधे प्रवेश और दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तारीख – 10 जुलाई 2020

आवेदन शुल्क
उत्तर प्रदेश के सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – 1500 रुपये
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए – 750 रुपये
अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए – 1500 रुपये

UP B.Ed JEE 2020: ऐसे करें आवेदन
लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। लिंक आगे की स्लाइड में दिया जा रहा है।
बीएड जेईई 2020 टैब पर क्लिक करें। यहां कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें।
पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दी गई जगह में भरें। ईमेल से वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
सफल पंजीकरण के बादा आपको कंप्यूटर जनरेटेड 11 अंकों की संख्या (Registration Number) मिलेगी। इसे अपने पास सुरक्षित रख लें।
पंजीकरण के बाद ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
शुल्क भुगतान के बाद ‘सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म’ लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें और सबमिट कर दें।
ये भी पढ़ें : IPS जसलीन ने बताए UPSC परीक्षा में सफल होने के ये 12 मंत्र