अमरोहा में प्रेमिका से मिलने पहुंचा आशिक, ग्रामीणों ने पकड़कर मंदिर में कराई शादी

# ## UP

यूपी के अमरोहा में सावन शिवरात्रि के मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच छिपा था एक प्रेम प्रसंग जो कुछ ही घंटों में बन गया पूरे गांव की चर्चा का विषय. पूरी कहानी अमरोहा जनपद के आदमपुर इलाके में सावन शिवरात्रि के मेले में एक अनोखा प्रेम प्रसंग चर्चा में आ गया.

5 साल से चल रहे प्रेम संबंध का जब ग्रामीणों को पता चला तो प्रेम कहानी का अंत मंदिर में शादी के साथ हुआ. अमरोहा जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव शीतला सराय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने 65 किलोमीटर दूर बाइक से पहुंचा.

मेले में युवती से मिलने पहुंचा था. प्रेमी

युवक की पहचान गजरौला थाना क्षेत्र के गांव शीशोवाली निवासी 22 वर्षीय प्रेम सिंह उर्फ लाला के रूप में हुई है. वह सावन शिवरात्रि के मौके पर लगे मेले में अपनी प्रेमिका सावित्री से मिलने पहुंचा था.

मेला खत्म होने के बाद जब प्रेमी, प्रेमिका को छोड़कर जाने लगा तो ग्रामीणों और परिजनों ने उसे पकड़ लिया. मामला गरमाया तो गुरुवार को गांव में पंचायत बैठी जो करीब ढाई घंटे तक चली.

पंचायत ने निर्णय लिया कि प्रेमी-प्रेमिका की शादी कराई जाए. इसके बाद गांव के ही शिव मंदिर में पूरे रीति-रिवाजों के साथ दोनों की शादी कराई गई. दोनों एक ही बिरादरी के हैं, जिससे शादी में किसी तरह की रुकावट नहीं आई.

बताया जा रहा है कि प्रेम कहानी की शुरुआत 5 साल पहले हुई थी जब प्रेमिका की बहन की शादी प्रेमी के गांव में हुई थी. उसी शादी में दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे प्रेम परवान चढ़ता गया.

गांव वालों ने किया प्रेम कहानी का अंत

अब इस प्रेम कहानी का अंत गांववालों की मौजूदगी में विवाह के साथ हुआ. खास बात यह है, की दोनों एक ही बिरादरी से थे. प्यार की मंज़िल क्या होती है, कई बार ये सवाल कहानियों में पढ़ा जाता है या फिल्मों में देखा जाता है.

लेकिन अमरोहा में ये हकीकत बनकर सामने आया. एक आशिक 65 किलोमीटर दूर से सिर्फ अपनी प्रेमिका से मिलने अमरोहा आदमपुर में लगे शिवरात्रि के मेले में आया, मगर जब गांव वालों की नज़र पड़ी, तो ये प्रेमिका से मुलाकात एक अनोखी शादी में तब्दील हो गई.