सांसद इकरा हसन पर गरमाई सियासत, AIMIM ने अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘मुस्लिमों पर तो…’

# ## UP

सपा सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुस्लिम हमेशा सपा के साथ रहे लेकिन जब मुस्लिमों की बात आती है तो उनके मुंह में दही जम जाती है.

AIMIM के कार्यकर्तां ने सपा सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के योगेंद्र राणा की अभद्र टिप्पणी को लेकर अखिलेश यादव पर करारा वार किया. उन्होंने कहा कि जब भी मुसलमानों के खिलाफ कोई जहर उगलता है तो अखिलेश यादव चुप्पी साध लेते है लेकिन, जब यादवों की बात आती है तो वो खुलकर उनका समर्थन करते हैं उन्हें सम्मानित करते हैं.

सपा अध्यक्ष पर लगाया आरोप
अखिलेश यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले आजम खान, तंजीन फातिमा और उमर अब्दुल्ला जैसे दिग्गजों ने सपा के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन, उनको भी तरजीह नहीं दी गई. आज भी जब योगेंद्र राणा ने इकरा हसन के खिलाफ जहर उगला तो सपा अध्यक्ष के द्वारा कोई टिप्पणी नहीं की गई.

जाहिर है समाजवादी पार्टी सिर्फ मुसलमान का वोट लेना जानती है उनकी आवाज नहीं उठाती. हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हमेशा सभी को साथ लेकर चले हैं. हमारी पार्टी आज सड़कों पर उतरी हुई है. अगर इस मामले में कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.

AIMIM कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
एआईएमआईएम ने अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि बीते दिनों ख़ुद की करणी सेना का उपाध्यक्ष बताने वाले योगेंद्र राणा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो सपा सांसद से निकाह की बात कर रहे हैं.

सख्त कार्रवाई की मांग की
योगेंद्र ने वीडियो में ये भी कहा कि वो अपने घर में इकरा का नमाज पढ़ने की इजाज़त देंगे बशर्ते असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी उन्हें जीजा कहें. AIMIM कार्यकर्ताओं ने अब इस मामले में योगेंद्र राणा पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष यामीन अब्बासी ने कहा कि कुछ गंदी मानसिकता के लोग देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. योगेंद्र राणा द्वारा की टिप्पणी शर्मसार करने वाली घटना है. लेकिन फिर भी इस पर सपा अध्यक्ष की ओर से कोई बयान नहीं आया.