बेहोश कर पत्नी संग जबरन बनाए अप्राकृतिक संबंध..विरोध करने पर जान से मरने की धमकी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

# ## UP

सुबेहा थाना क्षेत्र में शादी के बाद से प्रताड़ित की जा रही विवाहिता को बहाने से अमृतसर ले जाकर उसे बेहोश करने के बाद पति ने जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए। आरोप है कि मामी भी ऐसा करने के लिए उकसाती थीं। विवाहिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

क्षेत्र की एक विवाहिता ने थाना पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि अप्रैल 2024 में उसकी शादी सूरज से हुई थी। मायके वालों ने शादी में लाखों रुपये खर्च किए और दहेज का सामान भी दिया लेकिन शादी के दूसरे दिन से ही पति ने अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। मामी सीमा भी उसे ऐसा करने के लिए उकसाती थी।

महिला ने आरोप लगाया कि अमृतसर ले जाकर पति ने बेहोशी की दवा खिलाकर उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता का कहना है कि सास ने उसके शैक्षिक प्रमाणपत्र अपने पास रख लिए और रोजगार दिलाने का झांसा दिया। बाद में पति और मामी लगातार धमकी देते रहे कि अगर कहीं शिकायत की तो हत्या कर लाश गायब कर देंगे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।