UAE में अब विदेशी फिल्मों को सेंसर नहीं किया जाएगा

# ## International

(www.arya-tv.com)संयुक्त अरब अमीरात (UAE ) ने लिबरल इमेज बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया है। देश में अब विदेशी फिल्में बिना किसी कांट-छांट यानी सेंसरशिप के थिएटर्स में रिलीज की जाएंगी। देश की मीडिया रेगुलैरिटी अथॉरिटी ने बहुत जल्दबाजी में यह फैसला लिया और इसे लागू भी कर दिया है। अब सरकार 21 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए नई कैटेगरी बनाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार को लगता है कि नई नो-सेंसरशिप पॉलिसी की वजह से विदेशी पर्यटकों को लुभाया जा सकेगा।

क्या बदलाव होगा
अब तक जो विदेशी फिल्में UAE के थिएटर्स में दिखाई जाती थीं, उनको सेंसर किया जाता था। एक कमेटी फिल्म के कंटेंट को देखती थी। ऐसा कंटेंट या पिक्चर जो इस्लामी मूल्यों के खिलाफ हैं, उन्हें हटा दिया जाता था। समलैंगिक, सेक्स या अश्लील कंटेंट को हटा दिया जाता था। अब ऐसा नहीं होगा। अब ये फिल्में बिना किसी कांट-छांट के थिएटर्स में दिखाई जा सकेंगी। मीडिया रेगुलैरिटी अथॉरिटी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात की जानकारी दी।

विदेशियों को फायदा
UAE सरकार के इस कदम से उन विदेशियों को फायदा होगा जो इस देश में काफी तादाद में हैं। खाड़ी के दूसरे देशों में भी सेंसरशिप को लेकर कानून काफी सख्त हैं। विदेशी फिल्में देखने वाले 10 में से 9 लोग फॉरेनर्स ही होते हैं। UAE में फॉरेन टूरिस्ट भी बड़ी संख्या में आते हैं। मुल्क की सरकार के लिए पारंपरिक मूल्यों और फॉरेन कल्चर के बीच संतुलन बनाना हमेशा से एक चुनौती रहा है। इसकी एक बड़ी वजह देश में इस्लामी परंपरा है।

उदारवाद की राह
UAE ने हालिया साल में ऐसे कई कदम उठाए हैं ताकि फॉरेन टूरिस्ट्स और इन्वेस्टर्स को आकर्षित किया जा सके। इसके लिए इस्लामिक लीगल कोड में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। हाल ही में यहां हफ्ते में साढ़े चार दिन का वर्क पीरिएड तय किया गया है। ये 1 जनवरी 2022 से लागू किया जाएगा। सोमवार से शुक्रवार दोपहर तक काम होगा। शुक्रवार को आधे दिन ही काम होगा। इसमें वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जाएगी। शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी। सरकार का कहना है कि इस कदम का फायदा यह होगा कि पश्चिमी देशों के बाजारों से तालमेल बेहतर किया जा सकेगा।