नववर्ष पर यूनिक इंडियन फाउंडेशन ट्रस्ट ने किया कम्बल वितरण का आयोजन

# ## Lucknow

अभिषेक राय

(www.arya-tv.com) सरोजिनी नगर के यूनिक इंडियन फाउंडेशन ट्रस्ट ने गरीब इलाकों में रहने वाले डेढ़ सौ से ज्यादा बुजुर्गों को कम्बल वितरण देकर नववर्ष का शुभारम्भ किया।
लगातार 10 वर्षों से संस्था प्रत्येक नववर्ष पर गरीबों की सेवा और ठंड से बचाने के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन करती है।
इसी कड़ी में स्कूटर इंडिया, केशरी खेड़ा और अन्य जगह पर झोपड़ियों में रहकर अपना जीवन यापन करने पर विवश लोगों को संस्था की तरफ से चलाई जा रही मुहिम ‘अब न लगेगी ठंड’ के माध्यम से डेढ़ सौ से अधिक कम्बल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरशरण लाल गुप्ता ने संस्था के साथ मिलकर कम्बल वितरण किया।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि “हमारी संस्था पिछले 10 वर्षों से लगातार प्रत्येक नववर्ष पर दिसंबर और जनवरी की भयंकर ठंड से बचने के लिए गरीबों में कम्बल वितरण करती है। हमारी मुहिम ‘अब न लगेगी ठंड’ के माध्यम से सैकड़ों लोगों को कम्बल देकर ठंड से बचाने का प्रयास करती है और इससे अच्छी शुरुआत नववर्ष पर कुछ और नहीं हो सकती।”
इसी कड़ी में दिल्ली से आए संस्था के सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि “संस्था द्वारा 1 जनवरी से पूरे एक सप्ताह तक अभियान चलाया जाएगा, जिसके माध्यम से सड़कों पर रहने वाले, रिक्शा चलाने वाले गरीब लोगों को ठंड से बचाने के लिए कम्बल वितरित करेगी, ताकि हमारी मुहिम ‘अब न लगेगी ठंड’ को सार्थक किया जा सके।
इस कार्यक्रम में संस्था की तरफ से संदेश वर्मा, अभिषेक यादव, स्वर्गजीत यादव, अमित शुक्ला, शालिनी शुक्ला, हर्ष वैभव, विवेक यादव, सौरभ श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, विकाश यादव, कुलदीप यादव, सूबेदार यादव, विकास यादव, सचिन यादव, मनीष राठौर, प्रवीण व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही संस्था को विशेष रूप से राम अवतार प्लाईवुड एंड हार्डवेयर, आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज, गौतम बुद्ध कॉलेज, पास्को इंडस्ट्रीज, वर्मा जनरल स्टोर, केपी रेजीडेंसी व मयंक वर्मा आदि ने सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।