(www.arya-tv.com) लखनऊ, उन्नाव RSS के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी ने पुलिस की नींद उड़ा दी। यह धमकी लखनऊ के अलीगंज में रहने वाले प्रोफेसर नीलकंठ मणि पुजारी के व्हाट्सएप पर मिली है। धमकी भरा संदेश भेजने वालों की साइबर सेल तलाश कर रही है।
लखनऊ में अलीगंज सेक्टर-Q निवासी डॉ नीलकंठ सुल्तानपुर में प्रोफेसर हैं। वो अलीगंज RSS कार्यलय के स्थायी सदस्य भी हैं। उनके मुताबिक रविवार को उनके पास अंजान नम्बर से मैसेज आया। उसमें दिए गए लिंक को खोलकर ग्रुप से जुड़ने के लिए कहा गया। नंबर बाहर का होने की वजह से उन्होंने लिंक नहीं खोला। उसके बाद उन्हें तीन और मैसेज आए।
कर्नाटक और लखनऊ में धमाका होगा
नीलकंठ ने पुलिस को बताया कि मैसेज में रविवार रात तक लखनऊ और कर्नाटक में धमाका करने की धमकी दी गयी थी। मैसेज में बताया गया था कि RSS कार्यालयों को निशाना बनाया जाएगा। मैसेज पढ़ने के बाद प्रोफेसर सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंचे और मड़ियांव थाने में मामले की जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस
इंस्पेक्टर मड़ियांव अनिल कुमार के मुताबिक नीलकंठ मणि पुजारी की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। हालांकि रात आठ बजे कोई भी विस्फोट नहीं हुआ। मामले की जांच की जा रही है। मैसेज कहां से आया उसके लिए साइबर क्राइम टीम समेत अन्य विभाग काम कर रहे हैं। जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।