चंदौली में अज्ञात युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस कर रही शव की शिनाख्यत

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट गांव के सिवान में शनिवार की सुबह 32 वर्षीय एक अज्ञात युवक का रंक्तरजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। टहलने निकले ग्रामीणों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।

पुलिस के अनुसार सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का शव मिलने की सूचना दी थी। जानकारी होने के बाद युवक के शव की शिनाख्‍त की कोशिश की गई। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्‍त नहीं हो सकी तो पुलिस ने उसे कब्‍जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं ग्रामीणों के अनुसार सुबह शव देखे जाने के बाद लोगों की भीड़ लग गई। युवक की शिनाख्‍त करने की कोशिश की गई तो वह कहीं बाहर का ही लग रहा था।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने भी शिनाख्‍त करने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। पुलिस के अनुसार युवक का गला किसी धारदार हथियार से रेत कर की गई है। मौके से युवक का खून से लथपथ शव मिला है। मौके से पहचान का कोई साक्ष्‍य या हथियार की बरामदगी नहीं हुई है। शिनाख्‍त के बाद युवक की हत्‍या और वजह की पड़ताल हो सकेगी। वहीं हत्‍या की बाबत सूचना वरिष्‍ठ अधिकारियों को दे दी गई है।