छुट्टी न मिलने से आहत दरोगा ने की आत्महत्या, खबर सुनकर बीमार मां की भी मौत

Kanpur Zone UP

कानपुर (www.arya-tv.com) यूपी के महोबा कोतवाली में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने बीमार मां को देखने जाने के लिए छुट्टी न मिलने से आहत होकर सरकारी क्वार्टर में पंखे के हुक से फांसी लगाकर जान दे दी। उधर बेटे की मौत की खबर मिलते ही जिंदगी की जंग लड़ रही मां ने भी दम तोड़ दिया। मां-बेटे की मौत से परिजनों का बुरा हाल है।

जनपद कानपुर के थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कमलापुर निवासी रमाकांत सचान 59 पुत्र गोरेलाल सचान कोतवाली महोबा में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था। काफी दिनों से उसकी मां जगरानी 85 बीमार चल रही थी। घर से बार-बार फोन आने के बाद भी मां को देखने के लिए छुट्टी नहीं मिल रही थी। मृतक के बेटे राजीव रंजन ने बताया कि अपनी मां को देखने के लिए छुट्टी न मिलने से वह काफी आहत थे।

फोन पर छुट्टी न मिलने की बात कहकर झुंझलाकर फोन काट देते थे। शुक्रवार को सुबह सात बजे सरकारी र्क्वाटर में पंखे के हुक से लटककर फांसी लगा ली। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही बीमार चल रही मां ने भी दम तोड़ दिया। एसआई की मौत की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सदर जटाशंकर राव ने घटनास्थल का जायजा लिया।

एसपी ने कहा कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एसआई की मौत की खबर फैलते ही कोतवाली में भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार का कहना है कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को छुट्टी दी जाती है। अभी तीन दिन की अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार को छुट्टी दी गई। चार दिन की छुट्टी इंस्पेक्टर ने ली।

एसआई को छुट्टी न देने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। उनके द्वारा कोई छुट्टी का प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया था। अब परिवार के लोग छुट्टी न देने की मनगढ़त बात कर रहे हैं। कमलापुर से महोबा आए मृतक के परिजन सारा दिन यहां रहे। उनकी मौजूदगी में एसडीएम सदर देवेंद्र सिंह के निर्देशन पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया।