“विकास तीर्थ अवलोकन” कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपाइयों ने लखनऊ संसदीय क्षेत्र में प्रगतिशील विकास कार्यों का अवलोकन किया

Lucknow

(www.arya-tv.com)प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफल 9 वर्ष पूर्ण होने पर चलाए जा रहे अभियानों के अंतर्गत प्रातः महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा एवं भाजपा नेता नीरज सिंह ने पार्टी कार्यक्रम के अनुसार लखनऊ संसदीय क्षेत्र में “विकास तीर्थ अवलोकन” कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ पदाधिकारी सहित आई आई एम रोड तिराहे से सीतापुर रिंग रोड पर बनकर तैयार ओवर ब्रिज का और गोमती नगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर विकास कार्यों का अवलोकन किया।

निर्माणाधीन गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर प्रगतिशील कार्यों के अवलोकन के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री एवं सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह  द्वारा कराए गए विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि रक्षा मंत्री  के माध्यम से 40,000 करोड़ से भी अधिक के विकास कार्य कराए गए हैं लेकिन जो कार्य पूर्णता की ओर है उसमें से दो विकास कार्यों का आज अवलोकन किया गया।

भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि लखनऊ अटल  की कर्मभूमि रही है और प्रदेश की राजधानी है इसलिए रक्षा मंत्री का निरंतर यह प्रयास रहता है कि लखनऊ देश के विकसित शहरों में जान आ जाए और जिसके लिए निरंतर नई योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहते हैं। रक्षा मंत्री  द्वारा कराए गए कुछ प्रमुख कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया ।

देश के  रक्षा मंत्री द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में 6000 करोड़ लागत की 104 किलोमीटर की आउटर रिंग रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जिसका लगभग 85 परसेंट काम पूर्ण हो चुका है, नवंबर तक आउटर रिंग रोड पूरी तरह से चालू हो जाएगी । 4700 करोड़ रुपए की लागत से 65 किलोमीटर लंबी लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। 4300 करोड़ रुपए की लागत का लखनऊ हरदोई शाहजहांपुर रोड फोरलेन चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है।  234 करोड़ की लागत से हैदर कैनाल के ऊपर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण 75 परसेंट पूर्ण हो चुका है।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि विकास तीर्थ अवलोकन के उपरांत निर्माणाधीन गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेलवे अधिकारियों द्वारा मॉडल प्रेजेंटेशन के साथ कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी दी गई। सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, डॉ. राघवेंद्र शुक्ला , रजनीश गुप्ता, पार्षद गण, मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।