गाजियाबाद : बेकाबू कार नहर में गिरी, 1 को बचाया , 3 अब भी लापता

UP

(www.arya-tv.com) गाजियाबाद जिले की मसूरी नहर की पटरी पर चल रही एक कार शुक्रवार देर रात अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों में से एक व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। वहीं शनिवार की सुबह इनकी कार भी नहर से बाहर निकाल ली गई। हालांकि, अभी भी कार सवार तीन लोगों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

मसूरी थाना प्रभारी उमेश पवार ने बताया कि बचाया गया युवक डीआरडीओ में ठेकेदारी करता है। वहीं बाकी तीन लोग उसके दोस्त हैं। उन्होंने बताया कि लापता लोगों में से एक युवक गाजियाबाद में रहता है, लेकिन लॉकडाउन में वह अपने घर चला गया था।

इस बीच ये लोग चंडीगढ़ घूमने की योजना के तहत शुक्रवार को बरेली से चंडीगढ़ के लिए निकले थे। इन्हें शुक्रवार की रात गाजियाबाद में ही ठहरना था और फिर शनिवार की दोपहर चंडीगढ़ के लिए निकलना था। इससे पहले ही यह दुर्घटना हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि लापता लोगों की तलाश एनडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है। अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस और एनडीआरएफ लगातार तलाश में जुटी हैं।