(www.arya-tv.com) बिहार में अपराध की घटनाएं घटित होना अचंभे की बात नहीं, लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जिसके बारे में सुनकर होश उड़ जाते हैं. इंसान यह सोचने पर मजबूर हो जाता है कि रिश्तों पर भरोसा किया जाए या नहीं. कुछ ऐसा ही मामला बिहार की राजधानी पटना में सामने आई है. एक रिटायर्ड टीचर के खिलाफ किसी और ने नहीं, बल्कि भतीजे ने ही ऐसा कांड कर डाला कि उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. अब यह मामला पुलिस के पास जा पहुंची है. आश्चर्यजनक बात यह है कि यह पूरा मामला गृह प्रवेश के न्योते से जुड़ा है.
दरअसल, यह मामला पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-23 का है. रिटायर्ड टीचर विनोद प्रसाद से उनके ही भतीजे राजा उर्फ करण ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. भतीजे के रवैये से विनोद काफी डरे सहमे हैं. करण ने रंगदारी मांगने से पहले उनके मोबाइल फोन पर एक वीडियो भेजा था, जिसे देखकर वह और भी भयभीत हो गए. इस बाबत उन्होंने राजीवनगर थाने में अपने ही भतीजे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विनोद प्रसाद ने कुछ दिनों पहले गृह प्रवेश किया था. विनोद ने अपने भतीजे करण को इसमें शामिल होने का न्योता नहीं दिया. पीड़ित पक्ष का कहना है कि इससे करण काफी नाराज हो गया. विनोद ने बताया कि करण ने पहले उनके मोबाइल फोन पर फायरिंग करते हुए एक वीडियो भेजा और फिर बाद में उनके घर जा पहुंचा. जब करण चाचा विनोद के घर पहुंचे तो उस वक्त वह मौजूद नहीं थे. घर में उनकी पत्नी थीं. आरोप के मुताबिक, करण ने अपनी चाची से कहा, ‘बोल दीजिएगा विनोदवा के कि अगर जिंदा रहना है तो पांच लाख रुपया दे दे, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे. बहुत उड़ रहा है…शांत करा देंगे.’
पुलिस को सौंपा वीडियो
करण की धमकी से घबराईं विनोद की पत्नी ने फोन कर उन्हें मामले की जानकारी दी. इसके बाद सेवानिवृत्त शिक्षक थाने पहुंचे और पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी. विनोद प्रसाद ने पुलिस को करण द्वारा भेजा गया वीडियो भी सौंपा है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल इस मामले की छानबीन की जा रही है.