ऊंचाहार विधायक ने दिशा बैठक का किया बहिष्कार, बोले पहले माफी मांगे राहुल गांधी

# ## UP

रायबरेली में लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अध्यक्षता में आयोजित दिशा बैठक के दौरान ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय बाहर निकल आए। उन्होंने बैठक का बहिष्कार किया और विरोध जताया। उनके इस कदम का कारण राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को दी गई कथित गाली को बताया गया। ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय ने बैठक के दौरान राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ का अपमान करने का आरोप लगाया।

उन्होंने इसी को बहिष्कार का मुख्य कारण बताते हुए बैठक छोड़ दी। पांडेय ने जोर देकर कहा कि यह कदम “राजनीतिक शिष्टता के उल्लंघन” के विरोध में था और उन्होंने इसकी सार्वजनिक रूप से निंदा की। पहले राहुल गांधी माफी मांगे।यह घटना राजनीतिक तनाव और विकास की राजनीति के बीच बढ़ते विरोध का संकेत देती है।