(www.arya-tv.com) यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट केस में फरार आरोपियों के खिलाफ प्रयागराज पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. प्रयागराज पुलिस फरार आरोपियों के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है. उमेश पाल शूटआउट केस में फरार छह आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रयागराज की एससी-एसटी कोर्ट से धारा 83 सीआरपीसी का नोटिस जारी कराया है, जिसके तहत फरार बचे दो आरोपियों के खिलाफ जल्द कुर्की की कार्रवाई तैयारी हो रही है.
धूमनगंज थाना पुलिस माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है. उमेश पाल शूटआउट केस में वांटेड शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है, इसके अलावा 5 लाख के इनामी फरार शूटर अरमान के खिलाफ भी कुर्की की कार्रवाई की तैयारी हो रही है. उमेश पाल शूटआउट में शाइस्ता परवीन पर गंभीर आरोप हैं. शाइस्ता परवीन पर हत्या की साजिश रचने, शूटर्स को रुपए मुहैया कराने और पनाह देने का आरोप है. इसके साथ ही अतीक अहमद के जेल जाने के बाद शाइस्ता परवीन काली कमाई की वसूली करती थी.
हालांकि बड़ा सवाल यह है कि कुर्की की कार्रवाई के लिए शाइस्ता परवीन के पास अब कोई घर बचा नहीं है. चकिया स्थित पुश्तैनी मकान को पीडीए ने पहले ही ऑपरेशन माफिया के तहत अवैध बताकर जमींदोज कर दिया था, जबकि दूसरा मकान उमेश पाल शूटआउट के बाद पीडीए ने ध्वस्त किया था. इस मकान को भी माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति बताया जा रहा था. वहीं शूटर अरमान के बारे में चर्चा है कि वह उमेश पाल शूटआउट केस के बाद बिहार भाग गया है.
ऐसी अफवाह उड़ी थी कि अरमान बिहार में सरेंडर कर दिया है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस अरमान का सिविल लाइन स्थित किराए का मकान कुर्क कर सकती है. अब तक धूमनगंज थाना पुलिस ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर, जैनब फातिमा और अतीक की बहन आयशा नूरी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है. आपको बता दें कि उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट केस में तीन शूटर्स बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और शूटर अरमान फरार हैं.तीनों पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित है, जबकि तीन महिलाएं भी फरार हैं. माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी फरार है, जिसमें शाइस्ता परवीन के खिलाफ प्रयागराज पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है. हालांकि जैनब फातिमा और आयशा नूरी के खिलाफ इनाम घोषित नहीं है लेकिन यह दोनों महिलाएं भी वांटेड हैं.
प्रयागराज पुलिस ने एससी एसटी कोर्ट से फरार इन सभी छह आरोपियों के खिलाफ धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की का नोटिस इश्यू कराया है, जिसमें से अब तक चार आरोपियों बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अब मेरठ में आयशा नूरी की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई हो चुकी है. इसके बाद पुलिस अब जल्द ही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और फरार चल रहे 5 लाख के इनामी शूटर अरमान की संपत्ति को भी कुर्क करने की कार्रवाई को अंजाम देगी.