उमेश पाल हत्याकांडः अतीक की बीवी पर ईनाम, 115 पन्नों की चार्जशीट, 11 जेल में, 6 फरार और 4 का एनकाउंटर

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  प्रयागराजः अधिवक्ता उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में फरार शूटर गुड्डू मुस्लिम, साबिर व अरमान बिहारी के भी नाम शामिल हैं. पुलिस ने कोर्ट में 115 पेज की चार्जशीट व केस डायरी कोर्ट में पेश की है. इस मामले में यह पांचवीं चार्जशीट दाखिल की गई है. फरार शूटर गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान बिहारी पर 5-5 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया है. पुलिस ने मामले में एससी-एसटी की धाराएं भी बढ़ाई हैं. कोर्ट में मुकदमे का ट्रायल शुरू हो चुका है. मामले में अब तक 11 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं.

बहुचर्चित हत्याकांड की साजिश में शामिल नौकर राकेश उर्फ लाला, ड्राइवर कैश अहमद, अरशद कटरा, नियाज़ अहमद, इक़बाल अहमद, शाहरुख, वकील खान शौलत हनीफ, अतीक़ के बहनोई अखलाक अहमद व एक अन्य को जेल भेजा जा चुका है. मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान व वकील विजय मिश्रा भी जेल में बंद है. इसी मामले में आरोपी बनाए गए अतीक़ के बेटे अली अहमद और मोहम्मद उमर भी जेल में हैं. उमेश पाल हत्याकांड में तीनों शूटर्स सहित कुल 6 आरोपी फिलहाल फरार हैं.

मामले में अतीक़ की बीवी शाइस्ता परवीन, अशरफ की बीवी ज़ैनब फातिमा, अतीक़ की बहन आयशा नूरी फरार है. फरार तीनों लेडी डॉन पर पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ है. शाइस्ता परवीन पर 50 हजार,जबकि जैनब फातिमा और आयशा नूरी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है. बता दें कि अतीक़ का बेटा असद, शूटर गुलाम, उस्मान चौधरी और ड्राइवर अरबाज़ पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं. कुल 4 लोग अब तक एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं. बता दें कि साल 2023 के 24 फरवरी की शाम को बम और गोली मारकर उमेश पाल और उसकी सुरक्षा में लगे दो सरकारी गनरों की हत्या कर दी गई थी.