भारत ने यूक्रेनियन के लिए बुखारेस्ट एयरपोर्ट पर पहुंचाई 25 टन राहत सामग्री

# ## National

(www.arya-tv.com)सात दिन से युद्ध जैसे गंभीर हालातों का सामना कर रहे यूक्रेन को 8 लाख से ज्यादा लोग छोड़कर जा चुके हैं। वहां रहने वाले लोगों को अब खाने-पीने जैसी दिक्कतें शुरू हो गई हैं। बिजली, पानी सप्लाई बंद है। अस्पताल हैं, लेकिन वे खाली हैं। भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने मानवीय सहायता की मांग की थी। इसके बाद भारत, यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया है। भारत ने बुधवार को यूक्रेन को दोस्ती की दवा पहुंचाई है। भारतीय वायुसेना के C-17 ग्लोबमास्टर विमानों से 25 टन राहत सामग्री यूक्रेन भेजी गई है।इस सामग्री को इन विमानों ने रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट पर उतार दिया। यहां से ये सामग्री सड़क मार्ग के जरिए यूक्रेन पहुंच रही है।अंतरराष्ट्रीय मानकों पर राहत सामग्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेश मंत्रालय ने NDRF के सहयोग से मानवीय सहायता के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों पर राहत सामग्री के पैकेट्स तैयार करवाए हैं। इसमें 100 टैंट, 2500 कंबल, सर्जिकल दस्ताने, आई गॉगल्स, पानी भंडारण के छोटे-छोटे टैंक, स्लीपिंग मैट, तिरपाल, दवाएं, पानी की बोतलें, सर्जिकल मास्क, सोल्डर लैंप्स, आदि वस्तुएं भेजी गई हैं। सभी पैकेट पर भारत के तिरंगे वाले स्टीकर लगाए गए हैं।

दो कंसाइनमेंट भेजे,25 टन राहत सामग्री के दो कंसाइनमेंट तैयार
गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से बुधवार तड़के चार बजे सी-17 ग्लोबमास्टर रोमानिया के लिए रवाना हुआ। इसमें मानवीय राहत सामग्री के 15 टन का कंसाइनमेंट रखा गया। दूसरा विमान सुबह सवा 10 बजे गया, इसमें 10 टन सामग्री भेजी गई। 25 टन राहत सामग्री भेजी जा चुकी है। जबकि करीब 25 टन राहत सामग्री के दो कंसाइनमेंट तैयार हैं, जो केंद्र सरकार का निर्देश मिलते ही यूक्रेन के लिए भेज दिए जाएंगे।

विशेष ट्रकों से हिंडन एयरबेस पर पहुंचाया जा रहा

गाजियाबाद में एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन है। विदेश मंत्रालय के निर्देश पर सभी राहत सामग्री के कंसाइनमेंट एनडीआरएफ की इसी बटालियन में तैयार करवाए गए हैं। यहां से इन्हें विशेष ट्रकों से हिंडन एयरबेस पर पहुंचाया जा रहा है। करीब 25 टन राहत सामग्री के दो और कंसाइनमेंट तैयार हैं, जो यूक्रेन भेजे जाने हैं।