अमेरिका-ब्रिटेन ने छेड़ दी नई जंग! यमन में ताबड़तोड़ हमले, हूथी ने पलटवार कर कहा- हम कारारा जवाब देंगे

# ## International

(www.arya-tv.com)  रूस-यूक्रेन और इजरायल-फिलिस्तीन जंग के बाद दुनिया अब एक और जंग देखने को तैयार है. ईरान समर्थक हूथी विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन ने जंग का ऐलान कर दिया है. अमेरिकी और ब्रिटिश सेनाओं ने यमन में हूथी विद्रियों पर एयरस्ट्राइक किया है. मिसाइलों और फाइटर जेट का इस्तेमाल करके दोनों देशों की सेनाओं ने ताबड़तोड़ हवाई हमले किए और बमबारी करके यमन में हूथी के कई ठिकानों को तबाह किया है. इन हवाई हमलों में हूथी विद्रोहियों को बड़ा नुकसान हुआ है. माना जा रहा है कि इन हमलों के बाद पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ सकता है.

हालांकि, अमेरिका और ब्रिटेन के इस संयुक्त एक्शन का हूथी विद्रोहियों ने कारारा जवाब दिया है.हूथी के लड़ाकों ने लाल सागर से ही अमेरिका के कई ठिकानों पर हमला किया है. हूथी विद्रोहियों ने पलटवार करते हुए ईरान और इराक में मौजूद अमेरिकी दूतावासों पर हमला किया है और चेताया है कि हम अमेरिका और ब्रिटेन को जवाब देंगे. बता दें कि हूथी ने कन्फर्म किया है कि यमन में कई जगह पर धमाके और विस्फोट देखे गए हैं. 19 नवंबर, 2023 के बाद से लाल सागर में जहाजों पर हूथी विद्रोहियों ने 27 बार हमला किया है.

बाइडन-सुनक ने क्या कहा?
यमन में हूथी के खिलाफ एक्शन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि लाल सागर में जहाजों पर हमलों के बाद अमेरिकी और ब्रिटिश सेना ने रक्षात्मक कार्रवाई में यमन में ईरान समर्थित हूथी विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए हैं. बाडइन का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया, बहरीन और कनाडा के समर्थन से यह हमला किया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो वह आगे की सैन्य कार्रवाई का आदेश देने में झिझकेंगे नहीं. वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि ‘रॉयल एयर फोर्स’ ने हुती विद्रोहियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सैन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ लक्षित हमले किए.

हूथी लगातार जहाजों पर कर रहे हमले
दरअसल, इजरायल-हमास जंग के बाद से फिलिस्तीनियों के समर्थन में हूथी विद्रोही लाल सागर में लगातार जहाजों को निशाना बना रहे हैं. यमन के हुथी विद्रोहियों ने मंगलवार को भी देर रात लाल सागर में नौकाओं को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. निजी खुफिया कंपनी ‘एम्ब्रे’ के अनुसार, यह हमला यमन के बंदरगाह शहर होदेइदा और मोखा के पास हुआ. होदेइदा में नौकाओं ने मिसाइल और ड्रोन देख कर इसकी जानकारी अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के युद्धपोतों को दी, जिस पर युद्धपोतों ने उन ‘पोतों को अधिकतम गति से आगे बढ़ने के निर्देश दिए.’

क्या है हूथी का मकसद
दरअसल, हुथी शिया विद्रोहियों का गुट है, जिसने 2014 से यमन की राजधानी पर कब्जा किया हुआ है. बीते दिनों भी हूथी विद्रोहियों ने ने ‘लाल सागर में इजराइल से जुड़े एक जहाज को निशाना बनाया था.’ हुथी विद्रोहियों का कहना है कि उनके हमले का मकसद गाजा में हमास के खिलाफ इजराइल के हवाई और जमीनी हमलों को बंद कराना है.

Tags: IranJoe BidenUS NewsYemen

फोटो

टॉप स्टोरीज

अधिक पढ़ें

Listen to the latest songs,only on JioSaavn.com