महाकाल मंदिर में आगजनी की घटना पर राजनीति शुरू, कांग्रेस बोली- परिसर में सुरक्षा की खुली पोल

# ## National

(www.arya-tv.com)  महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में सोमवार को हुए हादसे ने बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों को एक्टिव कर दिया. अस्पताल में घायलों से मिलने की होड़ मच गयी. बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार पीड़ितों से मिलकर जल्द ठीक होने की कामना करने लगे. आग में झुलसे 8 लोगों को इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल ले जाया गया है.

वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय घायलों से मिलने अरबिंदो हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों और घायलों के बारे में जानकारी ली. डॉक्टरों को उचित इलाज के भी निर्देश दिये. खबर लिखे जाने तक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हो गए थे. अरबिंदो हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का हालचाल जानने के बाद मुख्यमंत्री उज्जैन के लिए रवाना होंगे.

महाकाल मंदिर में आगजनी की घटना पर राजनीति

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आग की चपेट में आए आठ लोगों का इलाज इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि गर्भगृह में आगजनी की घटना के कारणों का पता चल नहीं सका है. कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. कहा जा रहा है कि गुलाल फेंकने के दौरान हादसा हुआ.

उज्जैन में बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना. बीजेपी सांसद के बाद कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार भी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने आगजनी की घटना पर सरकार से मुआवजा दिए जाने की मांग की. बता दें कि भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई. होली के जश्न में हादसा होने से हड़कंप मच गया. हादसे में 14 लोगों के घायल होने की खबर है.