(www.arya-tv.com) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शुक्रवार को चीनी यूनिवर्सिटीज में एडिमिशन लेने जा रहे स्टूडेंट्स को चेतावनी दी है। UGC ने एक नोटिस में कहा है कि स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन से पहले चीन के ट्रैवल बैन का पता कर लें। साथ ही यह भी कहा कि चीन की किसी भी ऑनलाइन डिग्री को भारत में मान्यता नहीं दी जाएगी। नियमों के अनुसार, यूजीसी और एआईसीटीई से अप्रूवल लिए बिना ऑनलाइन मोड में किए गए ऐसे डिग्री कोर्स को मान्यता नहीं दी जाएगी।
चीन सरकार ने कोरोना के चलते नवंबर 2020 से सभी वीजा सस्पैंड कर दिए हैं। चीनी यूनिवर्सिटीज ने अगले सेशन के लिए कई डिग्री प्रोग्राम में एंट्री का नोटिस जारी किया है, जिसके बाद ही UGC ने नोटिस जारी किया।