(www.arya-tv.com) उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के साथ ही हुई घटना के बाद अब जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी पर पथराव करने की बड़ी वारदात सामने आई है. यह वारदात बुधवार को सुबह हुई. ट्रेन के एसी कोच पर हुए पथराव में उसकी खिड़की का कांच पूरी तरह से टूट कर बिखर गया. इससे उसमें सवार यात्रियों में दहशत फैल गई. पथराव के बाद बदमाश फरार हो गए. आरपीएफ उनकी तलाश कर रही है. इससे दो दिन पहले उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को डीरेल करने की कोशिश की गई थी. उदयपुर डिविजन में ट्रेनों के साथ लगातार हो रही घटनाओं से रेलवे प्रबंधन चिंतित हो गया है.
जानकारी के अनुसार जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी मंगलवार रात 2 जयपुर से उदयपुर के लिए रवाना हुई थी. वह बुधवार को सुबह 9:10 बजे बेडवास कच्ची बस्ती के पास से गुजरी. उसी दौरान कुछ बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया. इससे इंटरसिटी के C2 कोच के सीट नंबर 21 की विंडो पर पत्थर लगा और तेज आवाज के साथ कांच टूट कर बिखर गया. अचानक हुए इस पथराव से यात्रियों में दहशत फैल गई. उसके बाद ट्रेन कुछ ही दूरी पर स्थित राणा प्रताप रेलवे स्टेशन पर जाकर ट्रेन रुकी. वहां ट्रेन की जांच की गई. रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.