चुनाव से पहले फिर लखनऊ का नाम बदलने की चर्चा तेज, योगी सरकार ने मांगी रिपोर्ट

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) नवाबों के शहर लखनऊ का नाम एक बार फिर से बदलने की चर्चा तेज हो गई है, अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद अब लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुर या लखनपुर करने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. शासन ने इस संबंध में राजस्व विभाग से रिपोर्ट मांगी है.

लखनऊ से सांसद और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रभारी कार्यालय प्रतिनिधि डॉ. राघवेंद्र शुक्ला की ओर से लखनऊ का नाम बदलने की मांग करते हुए पत्र लिखा गया है, जिसका हवाला देते हुए डिप्टी सेक्रेटरी राकेश कुमार यादव ने आयुक्त और राजस्व विभाग से रिपोर्ट मांगी है.

दरअसल सांसद कार्यालय से ये पत्र रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दो दिन बाद 24 जनवरी को लिखा गया था, जिसमें राघवेंद्र शुक्ला ने राम मंदिर बनने के बाद लखनऊ का नाम भी भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण के नाम पर करने की मांग की थी.

शासन ने मांगी रिपोर्ट
इस पत्र में उन्होंने दलील दी कि अब जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई है तो इस पावन बेला पर लखनऊ का नाम भी श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण जी के नाम पर लक्ष्मण पुर कर देना चाहिए.

पौराणिक मान्यता के अनुसार लखनऊ कौशल राज का हिस्सा था. भगवान राम ने गोमती नगर के किनारे इस क्षेत्र को अपने छोटे भाई लक्ष्मण को भेंट किया था. जिसके बाद उन्होंने इस नगर को बसाया था. 11वीं सदी में इसे लक्ष्मणपुर या लखनपुर के नाम से ही जाना जाता है. यहां एक ऊँचा टीला है जिसे लक्ष्मण का टीला कहा जाता है.