(www.arya-tv.com) गदर मूवी का सीक्वल इस वक्त धमाल मचा रहा है। पांच दिन में इस फिल्म ने करीब 170.88 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। हाथ में हथौड़ा लिए सनी किस तरह से पाकिस्तानी सेना पर भारी पड़ते हैं, ये स्क्रीन पर आते ही लोग सिनेमाघरों में जोश से भर जा रहे हैं। स्थिति यह है कि लखनऊ के 15 मल्टी स्क्रीन और 6 सिंगल स्क्रीन सिनेमा घर में हर दिन 55 हजार से ज्यादा लोग मूवी देखने पहुंच रहे हैं।
इस चाव के पीछे एक वजह यह भी है कि 2001 में गदर मूवी की 80% शूटिंग लखनऊ में हुई थी। जिसके आइकॉनिक सीन लोग भूले नहीं हैं। गदर का सबसे आइकॉनिक सीन, जहां सनी और अमरीश पुरी के सामने गुस्से में हैंडपंप उखाड़ लेते हैं, ये शूट लखनऊ के फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में हुई थी।
करीब 45 दिन तक लखनऊ के लॉ मार्टिनियर कॉलेज, हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, घंटाघर, पक्कापुल, रूमी दरवाजा, कैसरबाग, काकोरी, मलिहाबाद और बाराबंकी जेल में फिल्म शूट हुई थी। कल सकते है कि जिस तरह से गदर 2001 में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वैसा ही लखनऊ फिर एक बार गदर 2 के लिए लकी साबित हो रहा है।
लॉ मार्टिनियर कॉलेज
ये कॉलेज वो जगह है, जहां फिल्म का क्लाइमेक्स फिल्माया गया था। इस कॉलेज को मूवी में पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर के रूप में दिखाया गया। सेट पर लाहौर जैसा फील देने की कोशिश हुई थी। ये कॉलेज 129 साल पुराना है।
पक्का पुल
लखनऊ की पहचान पक्का पुल भी आपको फिल्म में दिखा था। करीब 109 साल पुराने इस पुल को फिल्म में काफी खूबसूरती के साथ पाकिस्तान में लाहौर शहर का दिखाया गया है। जहां सनी देओल रिक्शा लेकर भागते हुए दिखते हैं।
घंटा घर
लखनऊ के घंटाघर के पास की लोकेशन फिल्म में नजर आई थी। यह 1881 में नवाब नसीर-उद-दीन हैदर ने अंग्रेज अफसर सर जॉर्ज कूपर के लखनऊ में आने पर बनवाया था। यह घंटाघर पर्यटन के हिसाब से भी लखनऊ की पहचान है।
हुसैनाबाद इंटर कॉलेज
फिल्म में हुसैनाबाद इंटर कॉलेज के अंदर का लोकेशन दिखाया गया है। हालांकि यह लोकेशन वह ही लोग समझ पाए, जो यहां कभी पढ़े थे। यहां शिक्षकों ने बताया कि कॉलेज के अंदर करीब दो दिन तक फिल्म की शूटिंग हुई थी। इसमें कॉलेज का पिछला हिस्सा लिया गया है।
रूमी दरवाजा और इमामबाड़ा
फिल्म में लखनऊ की पहचान रूमी दरवाजा और इमामबाड़ा का इलाका भी देखने को मिल रहा है। लॉ मार्टिनियर कॉलेज के बाद सबसे ज्यादा सीन इन दो इमारतों के आस-पास के दिख रहे हैं। बड़ी बात यह है कि करीब 22 साल पहले बनी गदर में भी यह दो इमारत नजर आए थे। यह सब लोकेशन पाकिस्तान के तौर पर दिखाया गया है।
