(www.arya-tv.com) अयोध्या पुलिस और चोरों की बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार अंतर्जनपदीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की 2 कार 1 बोलेरो और एक पिकअप बरामद किया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद खादिम निवासी अमेठी और तीन लुटेरे सीतापुर के रहने वाले हैं। मोहम्मद खादिम गैंग का सरगना है। सभी आरोपियों के खिलाफ अयोध्या,अंबेडकरनगर, सीतापुर, बाराबंकी व गोंडा में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस पर लुटेरों ने किया फायर
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस व सर्विलांस टीम ने कोतवाली नगर के गुरु नानक स्कूल के पास पुलिस ने लुटेरों को रोकने का प्रयास कियाl जिस पर चारों आरोपियों ने पुलिस पर फायर करते हुए भागने की कोशिश की। इसी मुठभेड़ में हुए सभी को गिरफ्तार किया गया और चोरी के वाहन के साथ अवैध असलहा भी बरामद किया गया है।
लुटेरों को पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक कोतवाली नगर शमशेर बहादुर सिंह,प्रभारी सर्विलांस सेल अमरेश त्रिपाठी प्रभारी, चौकी प्रभारी नवीन मण्डी सत्यप्रकाश यादव तथा चौकी प्रभारी रिकाबगंज राम प्रकाश सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहेl
इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
- मो. खादिम पुत्र अब्दुल रज्जाक उम्र 40 वर्ष निवासी पूरे करम थाना इन्हौना, जनपद अमेठी।
- मो. गुफरान पुत्र मो. उमर उम्र 36 वर्ष निवासी इसलाम बाग थाना कोतवाली नगर, जनपद सीतापुर।
- इन्साद उर्फ भाऊ पुत्र गफ्फार उम्र 20 वर्ष निवासी रायफल क्लब थाना कोतवाली नगर ,जनपद सीतापुर।
- मो. वकी पुत्र मो. सफी उम्र 45 वर्ष निवासी रिखौना थाना तालगांव. जनपद सीतापुर।