(www.arya-tv.com)प्रदेश में अवैध रूप से एंट्री करके ठिकाना बना रहे रोहिग्या नागरिकों के खिलाफ सरकार ने अभियान तेज कर दिया है। रोहिंग्याओ की अभी तक डकैती, लूट और इस दौरान हत्या जैसे मामलों में संलिप्तता पाई जा रही थी। लेकिन गुरुवार को यूपी एटीएस ने दो रहिंगयाओ को गिरफ्तार किया तो नया खुलासा हुआ। इस बार सोने की तस्करी में इनका बड़ा हाथ सामने आया है।
आईजी एटीएस जीके गोस्वामी ने बताया कि अलीगढ़ के मकदूमनगर से मोहम्मद आमीन और मोहम्मद रफीक को गिरफतार किया गया है। दोनों मयम्मार के मारिक्कम माँगड़ू के मूल निवासी हैं। यह दोनों बांग्लादेश के रास्ते कुछ साल पहले देश मे दाखिल हुए और हरियाणा में पहले से ठिकाना बनाये अपने रिश्तेदारों के साथ रहने लगे थे। वहां से कुछ महीने पहले अलीगढ़ आये और यहाँ से पूर्वी यूपी तक जाल फैला रहे थे। दोनों अब रोहिंग्या नागरिकों को इंडिया में एंट्री करवाने की दलाली कर रहे थे।
खाड़ी देशों से कर रहे थे सोने की तस्करी
पकड़े गए आमीन और रफीक के पास से सोने के 6 बिस्किट बरामद हुए। इसके बारे में पूछताछ करने और पहले बताया कि दिल्ली की बाजार से खरीदा है। लेकिन एटीएस टीम जब उनके बताये दुकान पर पहुँची तो दुकानदार ने बताया कि यह सोना इंडिया में नही बल्कि खड़ी देशों में मिलता है। आईजी जीके गोस्वामी का कहना है की सोना कहाँ से लाया गया इसका पता लगाया जा रहा है।
कस्टम से जुटाया जा रहा सोना तस्करों का ब्यौरा
कस्टम विभाग ने दिल्ली और लखनऊ एयरपोर्ट पर अभी तक जितने सोना तस्करों को पकड़ा उनमें ज्यादातर लखनऊ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर समेत वेस्ट यूपी के एक समुदाय विशेष के थे। आशंका है कि रोहिंग्याओ के तार इन्ही तस्करों से जुड़े हुए हैं। एटीएम ने बीते दो साल में पकड़े गए सोना तस्करों का ब्यौरा कस्टम से मांगा है।
