प्रयागराज(www.arya-tv.com) एसटीएफ की टीम ने कौशांबी के पिपरी इलाके के बाग में लिखी गई यूपी बोर्ड में इंटरमीडिएट की 31 कापियों के साथ तीन लोगों की गिरफ्तारी से मची खलबली है। दो स्कूल प्रबंधक ने परीक्षार्थियों से 35-35 हजार रुपये लेकर कापियां लिखाने की व्यवस्था की थी।
लिखने के बाद कापियां परीक्षा केंद्र में जमा कर ली जाती थीं। दोनों स्कूल प्रबंधक और गिरफ्तार लोगों के खिलाफ कौशांबी के पिपरी थाने में मुकदमा लिखा गया है। प्रयागराज के डीआइओएस भी मामले की जांच कर रहे हैैं। जीआइसी में जमा कापियों को चेक करने पर भी गड़बड़ी दिखी।
पकड़े गए लोगों में पिपरी के तियरा गांव का युवराज सिंह यादव, चंद्रसेन गांव का राजन बाबू सिंह और चरवा के रेहड़ा गांव का प्रदीप कुमार पाल उर्फ पप्पू है। उन तीनों ने बताया कि कापियां तियरा गांव के भगंदर यादव उर्फ लाला के कहने पर लिखवाई गई हैैं।
भगंदर असरावल कला स्थित यूड़ी मेमोरियल कॉलेज के प्रबंधक केके मिश्रा और चंद्रसेन गांव स्थित बचई सिंह सिंगरौर इंटर कॉलेज के प्रबंधक के भाई सिद्धार्थ सिंह उर्फ ननका के लिए काम करता है। लाला यादव के माध्य से इन कॉलेज प्रबंधकों ने उत्तर पुस्तिकाएं लिखाकर जमा कराने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से 35-35 हजार रुपये वसूले हैैं।
पकड़े गए लोगों को भी उस रकम से पैसे दिए गए थे। एसटीएफ ने पिपरी थाने में धोखाधड़ी तथा उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत केस लिखाया है।