शादी के लिए नहीं राजी थे परिजन, प्रेमी जोड़ों ने पहले की शादी, फिर उठाया खौफनाक कदम

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में दो अलग थाना क्षेत्रों में दो प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी कर लिया जिनमें 3 की मौत हो गई और एक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है. पहली घटना सोमवार सुबह की है जब कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पिपरा माफी गाव में एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. जहर खाने के बाद प्रेमी ने ही 108 पर सूचना दी, लेकिन जबतक एम्बुलेंस मौके पर पहुंचती प्रेमिका की मौके पर मौत हो गयी थी. वहीं प्रेमी को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया. जिसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

दूसरी घटना रात 10 बजे की है जब तमकुहीराज थाने बनवरिया गांव में प्रेमी-प्रेमिका ने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के समय दोनों घर पर अकेले थे. प्रेमी प्रेमिका ने दरवाजा बंद करके फांसी लगाया था जिसके कारण दरवाजा तोड़कर दोनों के शव को बाहर निकाला गया. प्रेमिका के परिजन मांगलिक कार्यक्रम में गए हुए थे, वहां से लौटे तब इसकी जानकारी हुई. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक ही दिन में दो प्रेमी जोड़ों की खुदकुशी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.

पहली घटना कप्तानगंज थाने के पिपरा माफी गांव में हुई जहां के रहने वाले राहुल का पड़ोसी गांव पटख़ौली के टोला घिवहीँ की रहने वाली अंजलि से तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आठ माह पूर्व भी दोनो एक साथ घर छोड़ निकल गए थे. लड़की की मां के तहरीर पर पुलिस ने उसे बरामद कर परिजनों को सौप दिया था. इसी बीच लड़की वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. जिसका विवाह अप्रैल माह में होना सुनिश्चित था, लेकिन दोनों प्रेमी युगल परिजनों के इस फैसले से खुश नही थे. लेकिन समज और जातिय व्यवस्था के कारण परिजन उनके रिश्ते को स्वीकार भी नही कर रहे थे. प्रेमिका की शादी दूसरे के साथ होने में महज पांच महीने का समय बचा था, जिसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की नीयत से 2 माह पूर्व मध्य रात्रि में घर छोड़ निकल गए. प्रेमिका की मां को जब इसकी जानकारी हुई तो कप्तानगंज थाने में एक तहरीर दी. जिसमे प्रेमी को बहला फुसलाकर बेटी को भगाने का आरोप लगाया. जिसकी जानकारी प्रेमी युगल को हुई तो वे दोनों गांव लौट आये. सोमवार की सुबह प्रेमी ने 108 पर फोन कर एम्बुलेंस को सूचना दी कि दोनों प्रेमी युगल जहर खा चुके है. जिसके बाद एम्बुलेंस टीम ने पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक प्रेमिका अंजलि की मौत हो चुकी थी. प्रेमी राहुल गम्भीर हालत में तड़पता मिला, जिसको पुलिस और स्वास्थ्य टीम लेकर कप्तानगंज सीएचसी पहुंची, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राहुल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने प्रेमिका अंजलि का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में  भेज आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है.

दूसरी घटना तमकुहीराज थाने के बनवरिया गांव की है जहां बिहार के गोपालगंज जिले के सोनीपुर गांव निवासी रवि चौहान की मौसी का घर है. उसकी मौसी के पड़ोस में रहने वाली लवंग चौहान नाम की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ग्रामीणों की मानें तो रवि बीती शाम अपनी मौसी के घर आया था. लवंग के परिजन गांव में हो रहे मांगलिक कार्यक्रम में चले गए थे, वह घर में अकेली थी. देर रात परिजन घर आए तो दरवाजा बंद देख आवाज देने लगे, जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो रवि और लवंग का शव छत की कुंडी से लटका देखा. लवंग की मांग में सिंदूर लगा था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है की दोनों ने पहले विवाह किया और फिर आत्मघाती कदम उठाया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक रितेश प्रताप सिंह ने बताया कि कप्तानगंज थानाक्षेत्र में एक प्रेमी युगल के जहर खाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एएसपी ने बताया कि तमकुहीराज थानाक्षेत्र में एक कमरे से युवक और युवती का कुंडी से लटका शव बरामद किया गया गया है. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.