(www.arya-tv.com) गोरखपुर में गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। रामगढ़ताल इलाके के कठौर के पास मिट्टी लदी ट्रैक्टर- ट्राली ने एक ऑटो को जबरदस्त ठोकर मार दी। जिसमें ऑटो सवार 2 मजदूरों की मौत हो गई।
जबकि, तीन घायल हैं। घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मजदूरी के लिए घर से निकला था संजय
पुलिस के मुताबिक, रामगढ़ताल इलाके के बड़गो निवासी संजय यादव (42) मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। वह ऑटो में सवार होकर कठौर जा रहा था। कठौर बंधे के पास पर मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली ने आटो में ठोकर मार दी।
संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आटो में सवार बड़गो निवासी आश मोहम्मद, इसी गांव का चंद्र केतु, झंगहा के हाथ खाड़ निवासी अछैवर और मंझरिया बिस्टौली निवासी गोधन घायल हो गए।
एक मजदूर ने अस्पताल में तोड़ा दम
सभी घायलों को स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर आश मोहम्मद और गोधन को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान आश मोहम्मद की भी मौत हो गई।
अन्य तीनों घायलों का इलाज चल रहा। पुलिस के मुताबिक ऑटो गोधन का है। चंद्रकेतु ऑटो चला रहा था। जबकि, इस पर सवार सभी मजूदरी करने आए थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी शराब की भट्ठी से आ रहे थे। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।