अयोध्या में बस ने बाइक सवार 4 लोगों को रौंदा:हादसे में 2 की मौत; 2 की हालत गंभीर

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या के रुदौली कोतवाली के लखनऊ राज मार्ग पर प्राइवेट बस ने बाइक सवार समेत चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बस ने पीछे से बाइक में मारी टक्कर

घटना शनिवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहिया पुल के पास एक निजी होटल के सामने की है। प्राइवेट बस में बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान अनियंत्रित बाइक सड़क पार कर रहे लोगों को चपेट में लेते हुए डिवाइडर पर जा टकराई। जिसमें बाइक सवार समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पास के CHC में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बाइक सवार है, जबकि रोड पार करने वाला एक व्यक्ति है।

मृतक की पहचान लखनऊ गोमतीनगर के विभूति खंड निवासी एसएन शुक्ल , सुरेश निवासी राम नगर धौरहरा थाना रौनाही उम्र 40 के रुप में हुई। लखनऊ निवासी स्वजन घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। सीएचसी में चिकित्सकों ने एक घायल को मृतक घोषित कर दिया गया, लेकिन स्वजन नहीं माने और लखनऊ लेकर चले गए।

भेलसर चौकी प्रभारी द्रवेश द्विवेदी ने बताया कि दो घायल भी हुए। अभी नाम पता नहीं चल सका है। एक मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

1 घंटे तक बनी रही जाम की स्थिति

वहीं दुर्घटना के बाद करीब बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम स्थिति बनी काफी देर तक जाम लगा रहा। इस दौरान वाहन सड़कों पर रिंग से दिखाई दिए। हालांकि देर रात तक यातायात व्यवस्था सुचारू कर दी गई।