अयोध्या में दुष्कर्म के विरोध में लोगों ने निकाला जुलूस:रेपिस्ट को फांसी दो के लगाए नारे, पुलिस से की कार्रवाई की मांग

# ## UP

(www.arya-tv.com)अयोध्या में 5 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर अभी भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। मासूम जहां अस्पताल में अपने जीवन को लेकर संघर्ष कर रही है, तो वहीं अयोध्या की महिलाओं और युवाओं ने सभी दोषियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर रविवार शाम को नया घाट से हनुमानगढ़ी तक मार्च निकाला। लोगों की मांग है कि ऐसे दरिंदे को फांसी की सजा सुनाई जाए।

रेपिस्ट को फांसी दो के लगाए नारे

जुलूस में शामिल होकर रेपिस्ट को फांसी देने की मांग करने वालों में प्रमुख रूप से रतन लाल गुप्ता,ऋषि पांडेय,अर्पणा जायसवाल,मनीष पांडेय,सूरज मिश्रा,शिवम गुप्ता,सोनू दूबे,राम जी राय बृजेश शर्मा आदि शामिल रहे। जुलूस में शामिल महिलाओं में घटना को लेकर नाराजगी देखने को मिली।

मासूम के साथ -साथ रेप की घटना से पूरी अयोध्या बेहद दुखी है जिसकी झलक जुलूस के रूप में सामने आई है। रेप करने वाले को फांसी व मासूम को न्याय दो जैसे नारे पूरे मार्च के दौरान गूंजते रहेl मार्च को देखने के लिए मार्ग के आसपास के लोग जमा थे।

16 मार्च को हुई थी वारदात

16 मार्च की रात मासूम के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म किया था। लोगों का कहना है कि आरोपी राजन मांझी जेल में है। उसके अलावा कुछ और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

समाजसेवी राजन पांडेय के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। पीड़िता की मां ने घटना में चार लोगों के शामिल होने की बात कही है। जिसके बाद लोग घटना की निष्पक्ष जांच की मांग पर डटे हुए हैं।

पीड़िता की मां के अनुसार घटना में चार लोगों के शामिल होने के बात उसकी बेटी ने इशारे में बताया हैl घटना के बाद मासूम अभी बोल नहीं पा रही है जिसके स्वस्थ होने का इंतजार हो रहा है।

रेप का आरोपी राजन टेंट हाउस में काम करता था

रेप का आरोपी राजन मांझी घटना के दूसरे दिन सुबह पकड़ लिया गया। वह टेंट लगाने का काम करता हैl घटना के दिन खाकी अखाड़ा में हनुमत टेंट हाऊस ने अपना टेंट लगाया था और राजन मजदूरी करने गया थाl राजन शुभम टेंट हाऊस के लिए भी काम करता है।

शुभम टेंट हाऊस के लोगों को दिगम्बर अखाड़ा परिसर में बने सामुदायिक केंद्र का ताला खुलवा कर सीसीटीवी फुटेज के लिए रात को ही पुलिस ने बुलाया थाlइसके बाद से शुमम टेंट हाऊस को लेकर लोगों में भ्रम व नाराजगी बनी हुई हैंl नाराज लोगों का कहना है कि घटना में शामिल कोई भी बचने न पाए।

मासूम के गले में खरोंच के दो निशान मिले

असल में रेप पीड़िता मासूम के गले में खरोंच के दो निशान होने की जानकारी लोगों को मिली है। नाराज लोगों का कहना है कि रेप के बाद मासूम के साथ हत्या का भी प्रयास किया गया है। एसएसपी शैलेश पांडेय का कहना कि घटना के एक-एक पहलू पर बारीकी से पुलिस की नजर हैl घटना बेहद दुखद व अमानवीय है। जिसके दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।