चारबाग के पास शहीद एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चारबाग स्टेशन पर सोमवार सुबह अचानक अमृतसर से जयनगर जाने वाली (शहीद एक्सप्रेस) ट्रेन के दो डिब्बे डिरेल हो गए। यह हादसा दिलकुशा केबिन और यार्ड लखनऊ के मध्य हुआ है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कोई भी जन हानि या घायल नहीं हुआ है। राहत बचाव कार्य जारी है।

हादसे के बाद अप और डाउन लाइन बाधित

जानकारी के अनुसार अमृतसर से जयनगर जाने वाली ट्रेन (04674) सुबह करीब 8:05 बजे पर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। तभी खम्मन पीर दरगाह के पास एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे D1 और D2 पटरी से उतरे गए। इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई। हादसे के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे के बाद अप एवं डाउन लाइन बाधित है।

हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित

उत्तर रेलवे के DRM के मुताबिक, किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। ट्रेन को चलाने की व्यवस्था की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच के लिए कमेटी गठित की जा रही है।