नाच देखने जा रहे दो बच्‍चों की कुएं में गिरकर मौत

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) सिद्धार्थनगर जनपद के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरा में एक रविवार के दो बच्चोें ​की कुआं में गिरने से मौत हो गई है। दोनों बच्‍चे गांव में आई बारात में हो रहे नाच को देखने के लिए जा रहे थे।

और कुआं में गिरकर मौत हो गई। सुबह उस कुआं में एक बालक की चप्पल दिखाई दी तो संदेह के आधार में कुआं में खाेज किया गया। तो बालको के नाम गांव निवासी भोला का पुत्र कान्हा और प्रमोद के पुत्र पवन हैं।

इसी कुआं में वापस जा रहे दो बाराती भी गिरे थे, ग्रामीणों ने उन्हें गिरते हुए देख लिया था। तो मोटी रस्सी के सहारे उन​को बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक देवरा गांव निवासी राधेश्याम गुप्ता के घर पर पड़ोसी गांव सोनौरा से बारात आई हुई थी। द्वारपूजा कार्यक्रम के बाद नाच का कार्यक्रम शुरू हो गया। नाच देखने के लिए गांव के लोग जुटे हुए थे।

रात में कान्हा और पवन भी नाच देखने के लिए घर से निकले थे। दोनो बच्‍चे परिजनों से रात करीब 12 तक लौटने के लिए कह कर वह गए थे।

गांव के बीच रास्ते में पुराना सार्वजनिक कुआं पड़ता हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अंधेरा होने के कारण दोनों उसमें गिर गए। हालांकि किसी ने बच्‍चों को कुएं में गिरते हुए नहीं देखा था।

परिजनों ने रात में ही बच्चों की खोजबीन शुरू की। उस दौरान कुएं के पास कान्हा का चप्पल देखने पर परिजनों ने शक के आधार पर कुए के अंदर तलाश शुरू किया। उन्‍हें कुएं में कुछ दिखाई नहीं पड़ा। चूंकि कुएं में पानी सूख गया था। दोनो बच्‍चे दलदल में समा गए थे।