नोएडा इमारत गिरने वाले हादसे मे मरने वालों की संख्या 9 पहुंची .

National

(Arya Tv Lucknow)shivam

ग्रेटर रोएडा वेस्ट स्थित शाहबेरी गांव में रात में धराशायी छह मंजिला दो इमारतों के मलबे से गुरुवार को एक और शव निकाला गया। इसी के साथ हादसे मरने वालों की कुल संख्या नौ हो गयी है।

इस मामले मे पुलिस वालों ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया हैं। मेरठ कमिश्नर अनीता मेश्राम व जिलाधिकारी बी एन सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जयजा किया ।
घटना की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम विभिन्न बिंदुओं पर जांच करेगी। यह देखा जाएगा कि मामले में प्राधिकरण, पुलिस,प्रसासन  की कितनी गलती हैं। जो भी दोषी होगा इसके  खिलाफ कार्यवाही ।

साथही प्रशासन की नजर शहर मे हो रहे अवैध फ्लैट निर्माण पर है ।