- दो भाई कठौता झील में डूबे
(www.arya-tv.com)चिनहट के कठौता झील में दो सगे भाईयों के डूूबने की खबर की पुष्टि हुई है जिसमें सूत्रों पता चला है कि बड़े भाई तेज कुमार का अपनी पत्नी से कुछ दिनों से विवाद चल रहा था जिसके कारण तंग आकर उसने कठौता झील में छलांक लगा दी तभी बड़े भाई को डूबते देख छोटे भाई अविनाश ने भी उसे बचाने के लिए कूद गया। पर भगवान को और ही मंजूर था तेज के बचाने के चक्कर में अविनाश भी उसी में डूब गया है और दोनों भाई मौत के आगोश में चले गये। गांव वालों ने एक भाई लाश बरामत की ली है।