2 मिनट में बरसाए 27 डंडे और मारे 18 थप्पड़, जमीन विवाद में बड़े भाइयों ने छोटे को गिराकर पीटा

# ## UP

(www.arya-tv.com)  हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मकान बेचने के विवाद में दो बड़े भाइयों ने मिलकर अपने छोटे भाई को बेरहमी से पीट दिया. बड़े भाइयों द्वारा छोटे भाई की बेरहमी से पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक भाई नीचे गिराकर उसको पीटता है तो दूसरा पैरों से लेकर सिर तक डंडे बरसाता है. 2 मिनट के इस वीडियो में छोटे भाई को 27 डंडे और 18 थप्पड़ उसके बड़े भाइयों ने मारे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

हरदोई जनपद के साण्डी थाना क्षेत्र के सरामुल्ला गंज निवासी आरिफ के मुताबिक वह शाम को अपने घर के पास रोड पर खड़ा था. तभी उसके दोनों भाई रईस उर्फ हाई फाई और अनीश आए. उन्होंने पैतृक मकान को बेचने के लिए दवाब बनाया. इस पर पीड़ित आरिफ ने अपना हिस्सा बेचने से मना कर दिया. इस बात से खुन्नस खाए दोनों भाइयों ने उससे गाली गलौज किया और फिर मारपीट करने लगे. इस दौरान दोनों ने लात- घूंसों और लाठी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया. बेदम आरिफ तड़पता रहा लेकिन बेरहम भाइयों को तरस नहीं आया. इस दौरान एक भाई ने पीड़ित को 27 डंडे मारे तो दूसरे ने 18 थप्पड़ मारकर नीचे गिरा दिया. नाली में गिरे पीड़ित को दोनों ने गर्दन दबाकर मारने का भी प्रयास किया.

इस दौरान वह शोर मचाते हुए बचाने की मिन्नत करता रहा. इसके बाद भी बेरहम भाइयों को तरस नहीं आया और वह उसको पीटते रहे. शोरगुल सुनकर वहां पहुंचे लोगों को भी दबंग धमकाते रहे. इसके बाद हिम्मत जुटाकर लोगों ने किसी तरह उनका बीच बचाव कराया. इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पीड़ित आरिफ ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.