मिर्जापुर जा रहे दो बाइक सवार युवक, टक्कराये रोडवेज बस से

Meerut Zone UP

(www.arya-tv.com) मुजफ्फरनगर। गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर में एक रोडवेज बस ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। गंभीर हालत के चलते परिजनों ने उन्हें मेरठ के चिकित्सालय में भर्ती कराया।

रामराज निवासी सुमित पुत्र सुन्दर अपने साथी मदन पुत्र योगेन्द्र के साथ मंगलवार की देर रात्रि बाइक पर सवार होकर मीरापुर जा रहा था। जैसे ही ये मेरठ-पौडी राजमार्ग पर गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर के निकट पहुंचे तभी सामने की ओर से आ रही मेरठ डिपो की रोडवेज बस नें टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों युवक घायल सड़क पर गिरकर हो गए।

सूचना पर पुलिस व उनके परिजन मौके पर आ गए तथा एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए मेरठ ले गए। वहीं आरोपित रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लिया। घायल के पिता योगेंद्र ने अज्ञात चालक के मुकदमा दर्ज कराया है।