(Arya TV Lucknow) दुनिया की अग्रणी दोपहिया एवं तिपहिया विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने टीवीएस एनटाॅर्क 125 पेश कर अपना पहला 125 सीसी स्कूटर लाॅन्च करने की घोषणा की है। युवाओं के लिए विषेश तौर पर डिजाइन की गई टीवीएस एनटाॅर्क 125 को टीवीएस रेसिंग वंशावली के आधार पर विकसित किया गया है, जिसमें अत्याधुनिक इंजन लगा हुआ है। यह स्कूटर एक विशिष्ट टैक्नोलाॅजी प्लेटफाॅर्म का भी शुभारंभ करता है, जो इसे भारत का पहला कनेक्टेड स्कूटर बनाता है।
लाॅन्च के मौके पर अनिरुद्ध हलदर, उपाध्यक्ष (विपणन) कम्युटर मोटरसाइकिल्स, स्कूटर्स एवं कार्पोरेट ब्रांड, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘ टीवीएस एनटाॅर्क 125 स्पोर्टी, हाइ परफाॅरमेंस और टैक्नोलाॅजी से सुसज्जित स्कूटर है। इस स्कूटर को खासतौर से युवाओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया है और इसकी संकल्पना, डिजाइन, निर्माण एवं इंजीनियरिंग की प्रेरणा वही हैं। शानदार राइड और पेशकश के साथ-साथ यह भारत का पहला ब्लूटूथ कनेक्टेड स्कूटर है। टीवीएस एनटाॅर्क 125 ने भारत के युवा ग्राहकों के लिए खुशि्यों का पैगाम देते हुए स्टाइल, परफाॅरमेंस, फीचर्स और टैक्नोलाॅजी का मेल उपलब्ध कराया है।‘‘
स्टाइल
स्टेल्थ एयरक्राफ्ट की डिजाइन से संकेत लेते हुए टीवीएस एनटाॅर्क 125 का तेज, आक्रामक स्टाइल के साथ सिग्नेचरटेल तथा एलईडी टेल लैंप्स से लैस किया गया है। स्कूटर के तीक्ष्ण कट्स इसे आकर्षक बनाते हैं और टेपरिंग तथा स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं। स्पोर्टी स्टब मफलर, आकर्शक हेडलैंप क्लस्टर और टेक्स्चर्ड फ्लोर बोर्ड से लैस इस स्कूटर में डायमंड कट अलाॅय व्हील्स लगाए गए हैं, जो इसे विषिश्ट स्टाइल स्टेटमेंट बनाते है।