राखी सावंत ने रश्मि देसाई से पूछी उनकी तलाक की वजह, अतीत को याद कर इमोशनल हुई एक्ट्रेस

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  बिग बॉस 15 के पिछले एपिसोड में राखी सावंत ने रश्मि देसाई से उनके तलाक की वजह पूछते हुए कहा, “एक पर्सनल सवाल पूछूं, बुरा तो नहीं मानोगी, तुम्हारे तलाक लेने की क्या वजह थी?” जवाब में रश्मि ने उन्हें कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया। रश्मि ने कहा, “मेरे बात करने से नंदिश की जिंदगी पर इसका असर पड़ सकता है। हम दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। इसलिए दोनों के लिए मेरे बोलने से चीजें बिगड़ें, मैं ऐसा नहीं चाहती हूं। मैं कुछ भी ऐसा नहीं बोलना चाहूंगी, जिससे नंदीश की जिंदगी पर बुरा असर पड़े। मेरे बोलने से किसी का बुरा होगा तो मैं नहीं बोलूंगी।”

रश्मि इसके बाद पूल एरिया की तरफ चली जाती हैं और रोने लगती हैं। रश्मि का ये व्यवहार राखी को पसंद नहीं आता है। इस बारे में बात करते हुए वो अभिजीत बिचुकले से कहती हैं, “मेरे पर्सनल लाइफ, मेरे पति, मेरी शादी के बारे में रश्मि ने मुझेसे सब पूछा। लेकिन उसके तलाक के बारे में जब मैंने पूछा तो उसने बताने से मना कर दिया। शाणी हे वो, डेढ़ शाणी है।