‘मौका-ए-वारदात’ के असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर लक्ष्मण शर्मा का कोरोना से निधन

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)टीवी सीरियल ‘मौका-ए-वारदात’ के असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर लक्ष्मण शर्मा का कुछ दिनों पहले कोरोना के कारण 45 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन के बाद शो के मेकर्स ने अब उनके परिवार को 11 लाख रुपए का मुआवजा दिया है। इस बारे में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के महासचिव अशोक दुबे ने बताया कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद लक्ष्मण को अस्फताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांसे ली।

शूटिंग से लौटने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे लक्ष्मण
अशोक दुबे ने कहा, “लक्ष्मण शर्मा एक असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर थे। लक्ष्मण दिल्ली में सीरियल ‘मौका-ए-वारदात’ की शूटिंग से लौटने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था और दुर्भाग्य से बच नहीं पाए। हमने लक्ष्मण के निधन के बाद शो के मेकर्स के साथ एक संयुक्त बैठक की थी। इस बैठक में लक्ष्मण की पत्नी को 11 लाख रुपए मुआवजा देने का फैसला किया गया। लक्ष्मण की दो छोटी बेटियां हैं। दुर्भाग्य से लक्ष्मण ने कोई कोविड-19 बीमा भी नहीं करवाया था। लक्ष्मण ने शो के लिए केवल एक सप्ताह की शूटिंग की थी।”

लक्ष्मण के निधन के बारे में जानकारी देते हुए उनके दोस्त चेतन ने कहा, “उसे दिल्ली में बुखार आ गया था। हम वहां शूटिंग कर रहे थे और उसके बाद वह ठीक था। जब वह कुछ दिन पहले मुंबई लौटा तो उसने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उसे गंभीर लक्षण भी थे। यह बहुत दुखद है कि अब वो नहीं रहा।”