तुषार कपूर की किताब ‘बैचलर डैड’ जल्द होगी रिलीज

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  सेरोगेसी के जरिए पिता बनने वाले भारत के पहले सेलिब्रिटी तुषार कपूर की किताब ‘बैचलर डैड’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस बुक में तुषार फादरहुड के सफर के बारे में कई खुलासे करेंगे। इस किताब की घोषणा करते हुए उत्साहित तुषार कपूर कहते हैं कि पिता बनना मेरे जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक रहा है और मेरी पहली किताब ‘बैचलर डैड’ में यही सारी बाते हैं कि कैसे मैंने पितृत्व के लिए थोड़ा अपरंपरागत रास्ता अपनाया। मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे इस यात्रा में कुछ अद्भुत लोगों का समर्थन मिला है, लेकिन मेरे पिता बनने के फैसले ने कई सवाल भी उठाए हैं, जिन्हें मैंने विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों पर संबोधित करने की कोशिश की है। हालांकि जो संदेश देना था वह कहीं खो गया था। शायद इसीलिए मैं अब खुशी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि इस पुस्तक को लिखने का मेरा उद्देश्य अपने जीवन के बारे में एक ईमानदार तस्वीर साझा करना था और वह आखिरकार पूरा हो जाएगा। पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित मेरी किताब मेरी आवाज में मेरी कहानी है। मुझे आशा है कि जब आप इसे पढ़ेंगे, तो आप थोड़ा और ईमानदार और थोड़ा और साहसी बनने के लिए प्रेरित होंगे। मेरी “बैचलर डैड” किताब का अनावरण अगले महीने यानी नए साल मे होगा।