(www.arya-tv.com) .साल 2001 में रिलीज हुई सुपर हिट फिल्म ‘तुम बिन’ आपको याद है? इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. फिल्म की कहानी से लेकर कलाकार तक सभी को खूब पसंद किया गया. आलम ये है कि आज भी इसे बेस्ट रोमांटिक फिल्मों में गिना जाता है. फिल्म में संदली सिन्हा, प्रियांशु चटर्जी, हिमांशु मलिक और राकेश बापट लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को रिलीज हुए 21 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन आज भी इसके कलाकार दर्शकों के दिलों में बसे हैं. इन 21 सालों में फिल्म के कलाकारों का लुक भी काफी बदल चुका है. हाल ही में फिल्म के एक्टर प्रियांशु चटर्जी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनका बदला हुलिया देखकर उनके फैन हैरान हो गए हैं.
तुम बिन में प्रियांशु चटर्जी के चेहरे की मासूमियत और प्यारे अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया था. क्लीन शेव और हाइनेक स्वेटर के साथ ओवरकोट, उनका लुक आज भी याद किया जाता है. लेकिन, अब उनकी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, उसे देखने के बाद आप भी यही सवाल करेंगे कि आखिर तुम बिन का वो सीधा-साधा एक्टर कहां गया?फोटो में प्रियांशु बढ़ी दाढ़ी और कंधे तक लंबे बालों में एक दम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनका ये लुक देखने के बाद फैंस भी हैरान हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा लुक क्यों अपनाया है. हालांकि, अभिनेता ने ये लुक रियल में नहीं अपनाया बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये लुक उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट से हैं. खास बात तो ये है कि सोशल मीडिया पर अपनी ये फोटो प्रियांशु चटर्जी ने खुद ही शेयर की है.