(www.arya-tv.com) दुनियाभर के 24 देशों में फैल चुके रहस्यमयी वायरस मंकीपॉक्स को लेकर उत्तर प्रदेश में ठोस कदम उठाने का दावा किया जा रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मंकीपॉक्स से निपटने के लिए सभी तैयारी पूरी होने की बात कही है। प्रभावित देशों से यूपी आ रहे लोगों की एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग करने के लिए निर्देश दिए है। वही स्क्रीनिंग के दौरान यदि किसी में मंकीपॉक्स से जुड़े संदिग्ध लक्षण पाएं जाते है तो उन्हें आइसोलेट करके सैंपल कलेक्ट करने की बात कही गई है। इस बीच एयरपोर्ट के नजदीक बने राजनारायण लोकबंधु अस्पताल में ऐहतियात के तौर पर मंकीपॉक्स के संदिग्ध संक्रमितों के लिए आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है।
NIV पुणे भेजे जाएंगे सैंपल
यूपी के संचारी रोग निदेशक डॉ. एके सिंह ने बताया की प्रदेश में एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जा रही है। संदिग्ध लक्षण वाले रोगियों का सैम्पल कलेक्ट किया जाएगा। उसके बाद इन्हें जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा। वहीं, शहर के लोकबंधु अस्पताल में कुछ बेड रिजर्व किए गए हैं। ऐसे में संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करना आसान होगा।
म्यूकोसा से शरीर में करता है मंकीपॉक्स का वायरस
SGPGI के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पियाली भट्टाचार्य ने बताया कि मंकीपॉक्स वायरस म्यूकोसा यानी आंख, नाक और मुंह के माध्यम से शरीर मे प्रवेश कर सकता है। इसके अलावा कटी त्वचा और श्वसन नली से भी संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। इससे बचाव के लिए एक बार फिर मास्क और बड़ी संख्या में आइसोलेशन वार्ड की जरूरत पड़ सकती है।
डिप्टी सीएम बोले – हर आपदा से निपटने के लिए तैयार है उत्तर प्रदेश
इस बीच उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हर आपदा से निपटने के लिए तैयार है। कोरोना पूरी तरह से नियंत्रित है। टीकाकरण के मामले में प्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर है। कुछ देशों में मंकीपॉक्स की बीमारी फैली है। इससे निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हम जल्द ही प्रदेश में इसकी टेस्टिंग की शुरुआत करेंगे।