जीवन की सच्चाई : जो काम कभी भी हो सकता है वो कभी नहीं होता

# ## National
Vishal Saxena

दोस्तों, जो काम कभी भी हो सकता है वो कभी नहीं होता।
आर्य टीवी स्पेशल न्यूज……..

मैं हूँ आर्य टीवी का विशेष संवाददाता विशाल सक्सेना, आज के स्पेशल स्टोरी पर हम बदलेंगे आपके विचार, होने और न होने के बीच का सच।

  • पहले एक सवाल आपसे, पैसा कमाना आसान है या मुश्किल। कृपया जबाब देकर ही आगे बढ़े..

दोस्तों, पैसा कमाना सरल है पर आसान नहीं, Earning money is a simple process but not easy. हर simple चीज़ आसान नहीं होती। Morning walk is a simple process but Not Easy.

  • An apple a day keeps a doctor away. It is again a simple process but Not, Easy. अगर सब सिम्पल चीज़ें आसान होती तो सब नही कर लेते, दोस्तों, आसान चीज़ें करना बहुत ही मुश्किल काम होता है।
  • अपने शादीशुदा दोस्तों से एक और सवाल कि कितनो ने अपनी पत्नी को आई लव यू बोला है, जबाब भी आपको अपनेआप को ही देना है। जो बातें लगती है ये तो कभी भी हो सकती है वो कभी नहीं होती। आज का विषय भी यही है।

आज की स्टोरी पर होगी चर्चा कुछ महत्वपूर्ण सिद्धांतो की, जो ज़िंदगी को सफल बनाने के लिए जरुरी।

Now और Never. अभी नहीं तो कभी नहीं। आज हम ऐसी 6 बातों पर चर्चा करेंगे, उनको अपनाने के बाद, आपको सफलता की ऊँचाईयों तक पहुचने में कोई रोक नहीं सकता।

https://www.aryakul.org.in/

https://www.aryakul.org.in/

1.प्रकृति आपका इम्तिहान लेगी: सबसे पहले प्रकृति ही आपका इम्तेहान लेगी, आपके सामने कई तरह के अवरोध पैदा करेगी, आपके अपने विरोध करेगे, यह सब आपकी परीक्षा लेंगे आपकी योग्यता की। अगर आप विचलित नहीं हुए और आगे बढ़ते रहे तो यही प्रकृति अपना सम्पूर्ण सहयोग आपको को देगी और तब आप सारी रुकावटो को आसानी से पार कर लेंगे। परीक्षा तो हनुमान जी ने भी दी थी जब हनुमान जी सीता जी को लेने जा रहे थे और यह परीक्षा देवताओ ने ही ली थी, जब समुन्द्र के ऊपर सुरसा नाम एक राक्षसी ने उनका रास्ता रोक था। वो वास्तव में नागमाता थी और उन्होंने हनुमान जी की सूझ, धीरज, पराक्रम, बुद्धि की परीक्षा ली थी। फिर हम और आप तो साधारण मनुष्य ही है।

2. अपने आप की कभी तुलना किसी से न करे। (Dont Compare yourself): अपनेआप को कभी किसी से कम न समझना, आपकी वैल्यू दुनिया में कोई कम नहीं कर सकता जब तक आप उसको खुद मौका नहीं देते। आप एक नोट को जितना ही मोड़ दो, पानी में भीगा दो, टेप लगा दो फिर भी उसकी वैल्यू कम नहीं होती उसी तरह हर किसी की अपनी वैल्यू होती है और कोई किसी की वैल्यू कम नहीं कर सकता।

3.धैर्य और निरंतर प्रयास: आप सभी ने बास का पेड़ तो देखा ही होगा, बीज लगाने के तीन साल बाद तक धरती के ऊपर नहीं आता फिर अगले 6 महीने में 18 फ़ीट की ऊँचाई ले लेता है, अपनी presence दुनिया को दिखा देता है अथार्त आपके द्वारा किये गये निरंतर प्रयास से सफलता एक दिन जरूर मिलती है और आपकी presence का अहसास दुनिया को कराती है।

4.दुसरो की गलतियों से सीखो: किसी ने सही कहा है कि आप अगर खुद गलती करके सिखने की कोशिश करेंगे तो शायद 2 जन्म भी कम पड़ जायेगे सीखने को। अगर आपको अपने काम में बड़ा बनना है तो हम आपको एक फार्मूला बताते है, आपको सिर्फ एक काम करना है अपने ही कार्य क्षेत्र के पांच सफल लोगो को ढून्ढ कर मिलना है और याद रहे यह वो व्यक्ति हो जो सफल हो और वर्तमान समय में उसी कार्यक्षेत्र में कार्यरत हो। असफल व्यक्ति आपको सिर्फ कमियां ही बताएगा क्योंकि उसने कभी सफलता देखी ही नही। जिसने भी सफलता देखी है उसने कभी न कभी असफलता जरूर देखी होगी।

5.हमेशा बेहतर करने की कोशिश करे: यह आप तभी कर सकते है जब आपके अंदर जुनून हो, अगर आपके अंदर अपने काम को लेकर जुनून है तो पूरी सृष्टि आपकी मदद करती है उसको पूरा करने के लिए, फिर दुनिया की कोई ताकत आपको रोक नहीं सकती। और जरूरत है सही नीयत की।

6. Always be Ethical: दोस्तों हमेशा ethical ही रहना कभी unethical न होना। एक बेटे ने अपनी माँ से पुछा माँ आज एक ऐसा काम करने को बोला गया है जिसमे पैसे तो बहुत है पर दिल गवाही नहीं कर रहा। माँ ने कहा बेटा मैं तेरे जिनती पढ़ी लिखी तो नहीं हूं पर एक बात जानती हूं कि जब मैं सुबह तुझको उठाने आती हूं तब तुम आराम से सोये हुए मिलते हो कहीं ऐसा न हो कि अगली बार जब मैं सुबह तुमको उठाने आऊ तब तुम मुझे जागते मिलो। बेटा बोला माँ मैं समझ गया। दोस्तों पैसा कमाना महत्वपूर्ण नहीं है अच्छा इंसान होना जरुरी है। और यही है असली सफलता की पहचान।

जल्द ही होगी मुलाकात एक नयी  स्टोरी के साथ।

धन्यवाद, आपका दोस्त विशाल सक्सेना  अपने विचार aryatvup@gmail.com पर भेज सकते हैं।

https://www.aryakul.org.in/

https://www.aryakul.org.in/