ट्रम्प के निजी वकील गुइलानी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

International

वाशिंगटन।(www.arya-tv.com) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निजी वकील रुडी गुइलानी (76) कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए गए है। इस बात की जानकारी ट्रम्प ने दी है। न्यूयॉर्क के इतिहास में अब तक के सर्वश्रेष्ठ महापौर और अमेरिका के इतिहास में सबसे भ्रष्ट चुनाव का खुलासा करने के लिए बिना थके हुए काम कर रहे रुडी गुइलानी चाइनीज वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। जल्द स्वस्थ हो जाओ रुडी।

हम आगे बढ़ेंगे। हालांकि गुइलानी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गयी है। गुइलानी के पुत्र एंड्रू ने 20 नवंबर को ट्रम्प के संवाददाता सम्मेलन में शामिल होने के बाद खुद के कोविड-19 से संक्रमित होने के बारे में जानकारी दी थी।