वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है कि यदि वह यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को जल्द खत्म नहीं करता, तो अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें दे सकता है। रविवार को इजराइल जाते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “अगर यह युद्ध नहीं रुकता, तो मैं यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें भेजूंगा। ये बेहद शक्तिशाली और आक्रामक हथियार हैं।”
ट्रंप ने यह भी कहा, “अगर युद्ध नहीं रुकता, तो हम ऐसा कर सकते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि हम ऐसा करें। यह बात सामने रखनी चाहिए।” यह बयान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ उनकी हालिया फोन बातचीत के बाद आया है, जिसमें ट्रंप ने टॉमहॉक मिसाइलों की संभावना का जिक्र किया। उन्होंने इसे “बेहद आक्रामक कदम” बताया। यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर हमले तेज कर दिए हैं, जो सर्दियों से पहले यूक्रेन की ऊर्जा संरचना को निशाना बनाने की रणनीति का हिस्सा हैं। रूस ने अमेरिका द्वारा यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने की संभावना पर “गहरी चिंता” जताई है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन पहले कह चुके हैं कि ऐसी मिसाइलों की आपूर्ति मॉस्को-वाशिंगटन संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचाएगी। ट्रंप ने कहा, “अगर पुतिन इस युद्ध को सुलझा लें, तो बेहतर होगा, वरना उनके लिए अच्छा नहीं होगा।”