Arya TV -Latest News in Hindi|Latest News Lucknow in Hindi|Lucknow online hindi news| live hindi news| लखनऊ न्यूज़|, लाइव हिंदी समाचार, हिन्दी समाचार, लखनऊ न्यूज़ हिंदी, हिंदी लखनऊ न्यू अमेरिकी संसद पर हमले को लेकर ट्रंप पर मुकदमा, चरमपंथी समूहों के साथ मिलकर काम करने का आरोप – Arya TV
Friday, September 12, 2025

अमेरिकी संसद पर हमले को लेकर ट्रंप पर मुकदमा, चरमपंथी समूहों के साथ मिलकर काम करने का आरोप

# International

(www.arya-tv.com) अमेरिका की संसद पर गत छह जनवरी को हुए हमले के मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कैपिटल पुलिस के सात अधिकारियों ने ट्रंप और उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इसमें ट्रंप, धुर दक्षिणपंथी चरमपंथी समूहों के करीब 20 सदस्यों और राजनीतिक संगठनों पर शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया में खलल डालने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।

वाशिंगटन डीसी की जिला अदालत में यह मुकदमा गुरुवार को दाखिल किया गया। इसमें प्राउड ब्वायज और ओथ कीपर्स मिलिशिया के सदस्यों के अलावा रोजर स्टोन जैसे ट्रंप के सहयोगियों को भी आरोपित किया गया है। संसद पर हमले को लेकर इस तरह के तीन अन्य मुकदमे पहले ही दर्ज हो चुके हैं। लेकिन गुरुवार को दाखिल मुकदमे में पहली बार ट्रंप पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने चुनाव में हार के बाद अपने आधारहीन झूठ को फैलाने के लिए चरमपंथी संगठनों और राजनीतिक संगठनों के मिलकर काम किया। ट्रंप ने चुनाव नतीजों को लेकर अपने समर्थकों को भड़काया था।

संसद को बना लिया गया था बंधक

तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों ने गत छह जनवरी को कैपिटल कहे जाने वाले संसद परिसर पर हमला किया था। हमले के वक्त संसद में जो बाइडन की जीत पर मुहर लगाने की प्रक्रिया चल रही थी। करीब चार घंटे चले उपद्रव के दौरान लोकतंत्र को बंधक बना लिया गया था। इस दौरान जमकर तोड़फोड़ और गोलीबारी हुई थी। पुलिस की कार्रवाई में पांच लोगों की मौत हो गई थी। ट्रंप ने गत वर्ष तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में धांधली के आरोप लगाकर समर्थकों को उकसाया था। ट्रंप को चुनाव में बाइडन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।