हिन्दी खबरों की टीआरपी आज भी सबसे आगे: डॉ.सशक्त सिंह

Education
  • आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया हिन्दी पत्रकारिता दिवस
  • भाषण प्रतियोगिता में शिवपूजन वर्मा को प्रथम, हर्षित कौर को दूसरा और अजय गौतम को तीसरा पुरस्कार व मेडल प्राप्त हुआ।

(www.arya-tv.com)बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ  कॉलेज में आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आर्य मीडिया नेटवर्क के समूह संपादक डॉ.सशक्त सिंह के साथ अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर समग्र चेतना न्यूज एजेंसी के मुख्य संपादक सुयश मिश्रा उपस्थित रहे और कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो उत्सुकता पत्रकार बनने की होनी चाहिए वह उत्सुकता कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों में देखने को मिल रही है।

जो छात्र पत्रकारिता का कोर्स कर रहे होते हैं उनमें कुछ छात्र आगे चलकर पत्रकार बनते हैं और कुछ छात्र नहीं। ऐसा नहीं है कि उन छात्रों को कुछ नहीं आता हैं, बल्कि उन्हें बहुत कुछ आता है, पर वे छात्र कोशिश नहीं करते।  इसका परिणाम यह होता है कि वह इस क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पाते। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार इस दुनिया को बदलने का काम करता है साथ ही देश को आजादी दिलाने में भी पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारिता विभाग के छात्र व छात्राओं को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी। साथ ही श्री सिंह ने हिन्दी खबरों की महत्ता को बताते हुए बताया कि आज भी हिन्दी खबरों की टीआरपी सबसे अधिक है। भारत में हिन्दी पत्रकारिता का अपना अलग ​महत्व है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में पत्रकारिता के पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी आने वाले समय के भावी पत्रकारों में से एक हैं। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारिता विभाग के छात्र व छात्राओं के लिए आज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों के भाषण सुनकर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ये छात्र वर्तमान में पत्रकार बनकर कॉलेज और अपने माता-पिता का नाम रौशन करेंगे।  

भाषण प्रतियोगिता में अजय गौतम, शिवपूजन वर्मा, हर्षित कौर साहनी, निधी मिश्रा, शिल्पी तिवारी, लक्ष्मी आदि विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग के प्रमुख सलाहकार डॉ. अजय शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अनिल त्रिपाठी,हिन्दी विभाग एचओडी प्रणव पाण्डेय,सहायक प्रो. विनीता दीक्षित आदि शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विभाग की सहायक प्रो. आरती भट्ट ने किया।