(www.arya-tv.com) होली पर जहां स्पेशल ट्रेन चलने की उम्मीद थी तो वहीं, रेलवे ने अचानक 22 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया। मल्हौर से डालीगंज (लखनऊ) के बीच 16 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। इसी वजह से सोमवार से लेकर अगले 10 दिनों के लिए गोरखपुर से लखनऊ आने-जाने वाली 22 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। इस बीच गोरखपुर से लखनऊ के लिए रोजाना सिर्फ एक ट्रेन कृषक एक्सप्रेस ही चलेगी।
निरस्त की गई ट्रेनों से सामान्य तौर पर रोजाना 20 हजार यात्री सफर करते हैं। त्योहार के दौरान यह संख्या और बढ़ जाती है। अब इन यात्रियों के सामने अपने गंतव्य तक पहुंचने का संकट खड़ा हो गया है। एक महीने से कंफर्म टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को टिकट निरस्त कराना पड़ा।
थोड़ी परेशानी जरूर, लेकिन बाद में मिलेगी राहत
NE रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने कहा, रेलवे द्वारा लाइन की क्षमता बढ़ाने के लिए तेजी से दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। मल्हौर से डालीगंज वाया गोमतीनगर, बादशाहनगर के दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया गया है, कमीशनिंग के बाद गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों की यात्रा सुगम एवं निर्बाध रूप से हो सकेगी। वर्तमान में मल्हौर से डालीगंज सिंगल लाइन होने से इस खंड में ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है। यह काम करना बेहद मुश्किल भरा था, लेकिन रेलवे के कुशल इंजीनियरों ने कार्य को तय समय-सीमा में पूर्ण किया।
ये ट्रेनें हुई कैंसिल
ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस, गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी, लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस, गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस, छपरा कचहरी- गोमतीनगर एक्सप्रेस, गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस, मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त, छपरा-मथुरा एक्सप्रेस, मथुरा-छपरा एक्सप्रेस, लखनऊ जं-छपरा एक्सप्रेस, छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस, नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस, साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त, बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त।
अयोध्या के रास्ते चलेगी गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस
रेलवे प्रशासन ने डालीगंज-बादशाहनगर-गोमतीनगर-मल्हौर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते 21 से 28 फरवरी तक प्री-नॉन इंटरलॉक एवं 01 से 03 मार्च तक नॉन इंटरलॉक कार्य एवं तीन मार्च को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के लिए संशोधित समय सारिणी जारी किया है। फर्रूखाबाद से तीन मार्च को चलने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
गोरखपुर से 02 एवं 03 मार्च को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस, कोचुवेली से 28 फरवरी एवं 01 मार्च को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-प्रतापगढ़-सुल्तानपुर-अयोध्या-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी। दरभंगा से 21 फरवरी से 03 मार्च को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी एवं नई दिल्ली से 21 फरवरी से 03 मार्च को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी। ब्यूरो
कल आनंदनगर तक ही चलेगी गोंडा-नकहा जंगल स्पेशल
कैंपियरगंज-आनंदनगर के बीच पुल संख्या-16/ए पर गर्डर बदलने के लिए रेल प्रशासन ने यातायात ब्लॉक लिया है। इसके चलते गोंडा-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी 22 फरवरी को आनंदनगर में यात्रा समाप्त करेगी एवं यह गाड़ी आनंदनगर से नकहा जंगल के मध्य निरस्त रहेगी।
नकहा जंगल-नौतनवा अनारक्षित विशेष गाड़ी 22 फरवरी को नकहा जंगल के स्थान पर आनंदनगर से चलाई जाएगी एवं यह गाड़ी नकहा जंगल से आनन्द नगर के मध्य निरस्त रहेगी। इसके अलावा नकहा जंगल-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।